[su_box title=”02 अगस्त, 2020 की मध्य रात्रि 12 बजे से 03 अगस्त, 2020 की मध्य रात्रि 12 बजे के बीच फ्री बस यात्रा ” style=”glass” box_color=”#afe333″ title_color=”#0f0c0c” radius=”0″][/su_box]
[su_button url=”www.mirrormedianews.com” target=”blank” style=”3d” background=”#fd2e13″ color=”#f8f6f6″ size=”4″ radius=”0″ icon_color=”#171414″ text_shadow=”-15px -10px -16px #f3482e”]MIRROR MEDIA[/su_button] : वैसे तो कोरोना की वजह से सारा पर्व फीका पड़ गया हैl पर लोग सादगी से ही पर्व को घर पर रहकर मना रहे हैl इसी कड़ी में रक्षाबंधन का पर्व भी शामिल है हालांकि इस पर्व पर भी कोरोना का ग्रहण लगा हैl पर उत्तर प्रदेश सरकार ने कोरोना काल में ही कुछ नियम के तहत बहनों को तोहफा स्वरुप निःशुल्क बस यात्रा की सुविधा प्रदान की हैl प्राप्त जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यूपी परिवहन निगम की सभी बसों में महिलाओं को नि:शुल्क बस यात्रा की सुविधा देने के निर्देश दिए।
[su_posts template=”templates/teaser-loop.php” posts_per_page=”2″ order=”desc” ignore_sticky_posts=”yes”]
इसके तहत 02 अगस्त, 2020 की मध्य रात्रि 12 बजे से 03 अगस्त, 2020 की मध्य रात्रि 12 बजे के बीच (24 घंटे के लिए) निगम की सभी श्रेणी की बसों में महिला यात्रियों को नि:शुल्क बस यात्रा की सुविधा उपलब्ध होगी। सीएम ने रक्षाबंधन के पर्व पर पुलिस को सघन पैट्रोलिंग करने के निर्देश भी दिए हैं। इस बाबत सीएम ने कहा कि रक्षाबंधन के अवसर पर कोविड-19 के प्रोटोकॉल का पूर्ण पालन किया जाए। कोई भी सार्वजनिक आयोजन न किया जाए। पर्व के सभी अनुष्ठान घर पर ही रहकर किए जाएं।[su_expand more_text=”आगे पढ़े….” height=”0″ text_color=”#141519″ link_color=”#151111″ link_style=”button” link_align=”center” more_icon=”icon: book” less_icon=”icon: hand-o-up”]सीएम योगी ने कहा है कि रक्षाबंधन के पर्व को लेकर रविवार 02 अगस्त को राखी और मिठाई की दुकानें खुली रहेंगी। बता दें कि कोरोनावायरस पर नियंत्रण के उद्देश्य से प्रदेश में संचालित विशेष स्वच्छता और सैनिटाइजेश अभियान के लिए हर शनिवार और रविवार को वीकेंड लॉकडाउन होता है। गौरतलब है कि ये पहला साल नहीं है जब योगी सरकार रक्षाबंधन में इस तरह की सुविधा दी है बल्कि पिछले 3 वर्षों से ये सुविधा देते आ रहे हैंl[/su_expand]