जमशेदपुर : कोरोना के खौफ के बीच इस बार यादों का रक्षाबंधन मनाया जा रहा है। आज देश भर में भाई-बहन के अटूट प्रेम के पर्व पर पर क्या बच्चें क्या बड़े सभी उत्साह से भरपूर है। रक्षाबंधन के रंग-बिरंगे रेशमी डोर के साथ खुशियांं अपारउमंगों और खुशियों की तो जैसे बाहर आ गयी।
वैसे बहुत दिनाें बाद कोरोना के डर के साये में जी रहे लोगों में जैसे जान आ गयी हो। हर साल रक्षाबंधन पर पूरे देश में एक ख़ास माहौल होता था। हर भाई बहन इस दिन का इंतज़ार करते थे। दूर रहने वाले भाई बहनों के लिए तो यह और ख़ास मौका हो जाता था कि रक्षाबंधन के बहाने ही सही दोनों मिलेंगे तो सही और बचपन की हंसी-ठिठोली, वो नोंक-झोंक सब याद करेंगें। जो भाई बहनें करीब है उनकी खुशी का तो ठिकाना ही नहीं। सज-धज कर आकर्षण परिधान में अपने भाइयों की राखी बांधने के साथ ही सुबह से ही भाइयों के लिए उनकी पसंद के पकवान बनाने में व्यस्त है।
कोरोना के साये ने भले सब कुछ फीका कर दिया है। इस बार भी हर साल की तरह रखी मनाई जा रही है लेकिन अंदाज़ ज़रा जुदा है। रक्षाबंधन पर बहन को तोहफा देने के लिए ऑफलाइन साइट्स की भूमिका बढ़ गयी है। वहीं दूर रहने वाले भाई-बहन डिजिटल टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करते हुए इस बार की राखी को अनोखी और यादों की राखी मना रहें। वहीं कोरोना से सुरक्षा की दुआएं कर रहें है और एक-दूसरें को कोरोना संक्रमण से बचाव के एहतियात को पूरी तरह अपनाने की सलाह भी दे रहें है।