SR PRIME NEWS रांची : एदार ए शरीया झारखंड के नाजिमे आला मौलाना कुतुबुद्दीन रिजवी ने कहा है कि दिनांक 2 फरवरी 2022 दिन बुधवार माहे जमादिल उल आखिर 1443 हिजरी की 29 तारीख को रजब महीने का चांद नजर आया। रजब के महीने में ही ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती गरीबनवाज का उर्स और शब ए मेराज का त्योहार है। एदार ए शरीया झारखंड इसलामी मरकज हिंदपीढ़ी रांची और जिला में काइम जिला व एलाकाई रूयते हेलाल केंद्र(राज्य के 52 स्थानों में उलेमा ने चांद देखा। जिस की तसदीक कर दी गई है और दारुल कजा से विधिवत घोषणा की गई कि 8 फरवरी मंगलवार ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती गरीबनवाज का उर्स पाक है और आगामी 28 फरवरी सोमवार दिन गुजार कर आने वाली रात शब ए मेराज है।