[su_box title=”अब तक 2898 संक्रमित मिल चुके हैं, जिसमे 2413 ने दी कोरोना को मात” style=”glass” box_color=”#1819f4″ title_color=”#0c0c0f” radius=”0″][/su_box]
[su_button url=”www.mirrormedianews.com” target=”blank” style=”3d” background=”#1ff7ec” color=”#1b201e” radius=”0″ icon_color=”#171414″ text_shadow=”7px 38px 22px #161111″]MIRROR MEDIA[/su_button] : धनबाद जिले में लगातार मिल रहे कोरोना मामले में रविवार को कोरोना के 31 नए मरीज मिले, जिसमें धनबाद थाने के 2 एएसआई भी शामिल हैं। दोनों की रिपोर्ट 10 दिन बाद आई है जबकि 20 अगस्त को दोनों ने स्वाब नमूना पीएमसीएच में दिया था। इधर भूली डी ब्लॉक में पांच संक्रमित मरीज मीले है। धनबाद के एक निशानेबाज खिलाड़ी भी कोरोना से संक्रमित हुआ है। स्वास्थ्य विभाग की उदासीनता की वजह से खिलाड़ी को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा सूचना देने के बाद भी घंटों इंतजार के बाद खिलाड़ी को अस्पताल लाया गया।
[su_note note_color=”#161ff4″ text_color=”#030303″ radius=”0″]देर शाम तक सभी संक्रमित मरीजों को अस्पताल में भर्ती कराने की प्रक्रिया जारी रही[/su_note]
[su_dropcap size=”2″]वहीँ[/su_dropcap] दूसरी तरफ धनबाद शहर के डीजीएमएस, विनोद नगर, हाउसिंग कॉलोनी, मटकुरिया, नया बाजार एवं मनाइटांड़ में भी संक्रमित मरीज मिले हैं। एसीसी सिंदरी में और मुनीडीह क्षेत्र में एक बार फिर से कोरोना वायरस से संक्रमित मरीज पाए गए हैं इन दोनों इलाकों में अब तक सबसे ज्यादा संख्या में मरीज मिल चुके हैं।
जिले में लगभग 2898 लोग अबतक कोरोना से संक्रमित हुए है, जबकि 2413 लोग अब तक संक्रमण से ठीक हो चुके हैं। वहीँ 454 के आसपास सक्रिय मरीजो की संख्या है। रविवार को विभिन्न कोविड अस्पताल में इलाज करा रहे 44 मरीजों ने कोरोनावायरस को मात दी है शाम तक सभी मरीजों को उनके घर भेजा गया एवं 14 दिनों तक होम कोरेन्टीन में रहने की सलाह दी गई।
अगर हम बात करें तो अगस्त माह में जिले में कोरोना के मामले में बेतहाशा वृद्धि हुई है। अबतक अगस्त महीने में कुल 2217 कोरोना मरीज पाए गए हैं। जबकी अबतक कोरोना से 31 लोगो की जान गई है।
[su_note note_color=”#161ff4″ text_color=”#030303″ radius=”0″]लगातार बढ़ते कोरोना के संक्रमण से लोगों में खौफ का माहौल[/su_note]
[su_dropcap size=”2″]हम[/su_dropcap] आपको बता दें कि धनबाद के शहरी क्षेत्र में मरीजों की संख्या ज्यादा मिल रही है, बावजूद लोग नियमों का पालन नहीं कर रहा है हर जगह दुकान में एवम बाजारो में सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां लगातार उड़ रही है,लोग जागरूक होने के वावजूद नियमो की अनदेखी कर रहे है चाहे वह दुकानदार हो या ग्राहक ऐसे में सावधानियां बरतना बहुत ही जरूरी है।
कृपया सरकार के दिए गए दिशा-निर्देशों का पालन करें सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ख्याल रखें मास्क पहने जब तक आवश्यक ना हो घरों से बाहर ना निकले घर में रहें और सुरक्षित रहें क्योंकि आप सुरक्षित रहेंगे तो देश सुरक्षित रहेगा।