राँची रेल मंडल पर “बिज़नेस डेवलपमेंट यूनिट” का किया गया गठन

0

रांची रेल मंडल के बहु आयामी  ” बिज़नेस डेवलपमेंट यूनिट ” का झारखण्ड स्मॉल इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के साथ बैठक संपन्न हुई 

रांची: रेल मंत्रालय के निर्देशानुसार  राँची रेल मंडल पर “बिज़नेस डेवलपमेंट यूनिट” का गठन किया गया हैं | वर्तमान परिस्तिथि में माल ढुलाई कि क्षमता में वृद्धि करना , पारम्परिक लदान के अलावा अन्य भावी लदान कों अधिक से अधिक आकृष्ट करने हेतु प्रयास करने का कार्य  यूनिट द्वारा किया जा रहा है | इसी के अंतर्गत  दिनांक 20 अगस्त  2020 को अपर मंडल रेल प्रबंधक (परिचालन) श्री एम एम पंडित के अध्यक्षता में यूनिट के समन्वयक एवं सदस्यों की झारखण्ड स्मॉल इंडस्ट्रीज एसोसिएशन तथा कोकर इंडस्ट्रियल एरिया एसोसिएशन के पदाधिकारियों एवं अन्य व्यापारियों के साथ राँची रेल मंडल कार्यालय के सभा गृह में बैठक संपन्न हुई  |

इस बैठक में झारखण्ड स्मॉल इंडस्ट्रीज एसोसिएशन तथा कोकर इंडस्ट्रियल एरिया एसोसिएशन के पदाधिकारियों एवं अन्य व्यापारियों ने भावी लदान करने में आने वाली समस्याओं कों रखा एवं अपने सुझाव दिये | बैठक में इन समस्याओं पर रांची रेल मंडल पर गठित यूनिट के सदस्यों द्वारा विस्तार से चर्चा कि गई और  सभी उद्यमियों को यह भरोसा दिलाया गया कि उनकी समस्याओं का समाधान किया जाएगा  तथा रेलवे की तरफ से उन्हें हर संभव सहायता की जाएगी।

बैठक में उपस्थित व्यापारियों द्वारा अनुरोध किया गया कि, वर्तमान पार्सल कार्यालय के खुले रेहने कि अवधि बढ़ाई जाये, रेल प्रशासन द्वारा इस सुझाव को  स्वीकृत करते हुए हटिया में पार्सल कार्यालय का समय जो पहले सुबह 08 से दोपहर 04 बजे तक था उसे अब सुबह 08 से रात 10 बजे तक  तथा राँची में पार्सल कार्यालय का समय जो पहले सुबह 08 से रात 08 बजे तक था उसे सुबह 08 से रात 10 बजे तक कर दिया गया हैं | पार्सल कार्यालय खुले रहने की बढ़ाई गई अवधि की सुविधा दिनांक 21 अगस्त 2020 से उपलब्ध होगी |

 बिजनेस डेवलपमेंट यूनिट के समन्वयक वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक सह  मुख्य जनसंपर्क अधिकारी श्री नीरज कुमार, सदस्य वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री अवनीश तथा मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री देबराज बनर्जी ने यूनिट के उद्देश्य एवं कार्य की रूपरेखा से उद्यमियों को अवगत कराया तथा रेलवे द्वारा लदान में दी जा सकने वाली सहायताओं के बारे भी बताया |

झारखण्ड स्मॉल इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री फिलिप मैथयू , डी आर यू सी सी सदस्य श्री प्रफुल दत्तानि एवं सदस्यों ने बिजनेस डेवलपमेंट यूनिट के गठन को बहुत अच्छी पहल बताया तथा रेलवे का इस बैठक के लिए धन्यवाद दिया।

इस बैठक में झारखण्ड स्मॉल इंडस्ट्रीज एसोसिएशन तथा कोकर इंडस्ट्रियल एरिया एसोसिएशन की ओर से श्री रणधीर कुमार शर्मा,  अंसारी एवं  केदारनाथ लाल दास अन्य उपस्थित थे |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here