मिरर मीडिया रांची:आज दिनांक 27 अगस्त 2020 को रांची रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म क्रमांक एक पर यात्रियों की सुविधा हेतु “डिस्पोजेबल लिनन” बूथ का शुभारंभ किया गया है. इस बूथ से अब इच्छुक यात्री निर्धारित मूल्य देकर डिस्पोजेबल लिनन खरीद सकते है
आप सभी को ज्ञात है कि, कोविड-19 के संक्रमण को ध्यान में रखते हुए रेल प्रशासन द्वारा ट्रेनों में लिनन की पूर्ति नहीं की जा रही है, जिससे यात्रियों को अपने घर से लिनन लाना होता था लेकिन अब स्टेशन पर डिस्पोजेबल लिनन बूथ उपलब्ध होने से यात्रियों को अपनी यात्रा के दौरान लिनन प्राप्त करने की सुविधा स्टेशन पर ही उपलब्ध हुई है.
इस बूथ से यात्री दो प्रकार का डिस्पोजेबल लिनन खरीद सकते है. ₹ 250/- के डिस्पोजेबल लिनन सेट में 01 बेड शीट, 01 मास्क, 01 ब्लैंकेट, 01 फेस शील्ड, तथा 01 सैनिटाइजर का साचेट होगा तथा रुपए 150 के डिस्पोजेबल लिनन सेट में 01 बेडशीट, 01 मास्क, 01 तकिया तथा 01 सेनीटाइजर साचेट होगा.