रांची। रांची रेल मंडल के टाटीसिल्वे स्टेशन पर वाई-फाई कमीशन के साथ ही रांची रेल मंडल के सभी 45 स्टेशनों पर निशुल्क वाई-फाई की सुविधा उपलब्ध हो गई है । की तरफ से यह एक बहुत ही अच्छी सौगात है ।आज के इस डिजिटल युग में इंटरनेट संचार का एक महत्वपूर्ण साधन है तथा करोड़ों लोग इसका उपयोग करते हैं । रांची रेल मंडल के सभी 45 स्टेशनों पर निशुल्क वाईफाई यात्रियों के लिए एक अतिरिक्त सुविधा उपलब्ध हुई है । निशुल्क वाईफाई के माध्यम से यात्री स्टेशन पर भी इंटरनेट संबंधित अपने कार्य कर पाएंगे। कॉरपोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी के तहत टाटा ट्रस्ट के द्वारा यह निशुल्क वाई-फाई की सुविधा स्टेशनों पर उपलब्ध कराई गई है।