रांची : झारखंड विधानसभा राँची में आज दिनांक 04/01/2021 को झारखंड विधानसभा राँची में निवेदन समिति की विभागीय बैठक भवन निर्माण विभाग, ग्रामीण विकास विभाग (पंचायती राज) एवं नगर विकास एवं आवास विभाग झारखंड सरकार, राँची के साथ हुई। विभाग के निर्देशक, सचिव, स॔युक्त सचिव एवं समिति के सभापति माननीय श्री उमाशंकर अकेला , सिंदरी के माननीय विधायक श्री इन्द्रजीत महतो एवं माननीय विधायक श्री मंगल कालिन्दी मुख्य रूप से उपस्थित थे।