रांची: शिव रात्रि पूजा समिति बहोदरी एवं रामनवमी पूजा समिति अरसंडे के तत्वाधान में सभी घरों में दीपक बांटे, पूरा मंदिर दीपों से जगमगाया , सभी लोगों ने अपने अपने घरों में छत के ऊपर और घर के आगे दिया जलाएं । लोग मंदिर में भी आ कर दिया जलाएं। समिति की ओर से शिव मंदिर रोड में सड़क से लेकर मंदिर तक 500 दिए जलाएं । एवं सभी को दीया निशुल्क वितरण किया गया । शिव मंदिर बहोदरी में राम भजन किया गया एवं हनुमान चालीसा का पाठ किया गया।
इस के बाद भगवान राम वा हनुमान जी की आरती की गई। ढोल, नगाड़ा, संख घंटा बजाया गया। डॉक्टर शंभू प्रसाद सिंह के द्वारा 11kg लड्डू का भोग लगा कर सभी लोगों के बीच वितरण किया गया एवं डॉक्टर साहब के द्वारा ब्लॉक चौक हनुमान मंदिर में प्रोजेक्टर के माध्यम से अयोध्या में हो रहे शिलान्यास कार्यक्रम का सीधा प्रसारण दिखाया गया। उप प्रमुख मुकेश साहू के द्वारा 21 नारियल चढ़ाया गया और प्रसाद के रूप में सभी को वितरण किया गया । चन्द्रदीप कुमार ने कहा आज इस अवसर पर ब्लॉक चौक में जितने भी मीट ,मछली, मुर्गी की दुकान थी सभी को बंद रखा गया ।
मंदिर परिसर एवं चौक चौराहा में आतिशबाजी की गई और उत्सव मनाया गया। सभी उक्त कार्यक्रमों में सोशल डिस्टेंसिंग एवं लोग मास्क लगाकर हीं पुरे कार्यक्रम में सभी भक्त शामिल रहे। इन सभी कार्यक्रम के मौके पर उपस्थित रहे चंद्रदीप कुमार, डॉक्टर शंभू प्रसाद सिंह, उप प्रमुख मुकेश साहू, मुखिया अर्जुन टोप्पो, ग्राम प्रधान सुकरा , सहित अन्य उपस्थित थे।