मिरर मीडिया:अटरू कस्बे के पास पार्वती नदी के किनारे हो रहे अवैध बजरी खनन के दौरान गुरुवार को एक बड़ा हादसा हो गयाl जहाँ इस दौरान बजरी के खदान के अचानक ढह जाने से करीब 12 लोग दब गएl वहीँ बचाव कार्य के दौरान तीन लाशें अभी तक निकाली जा चुकी हैंl वहीं अभी भी मौके से लोगों को निकालने का काम जारी हैl
बताया जा रहा है कि, प्रशासन और पुलिस की पाबंदियों के बावजूद यहां पर अवैध तौर पर बजरी खनन का काम जोरों पर है और कई बार लोग हादसे का शिकार भी हो चुके हैंl
खदान ढहने से करीब एक दर्जन लोग मलबे में दब गए हैंl हादसे की जानकारी मिलते ही प्रशासन की टीम और आस पास के ग्रामीण भी मौके पर पहुंच गए l वहीँ इस मलबे में दबे लोगों को बचाने की कोशिश की जा रही हैl अब तक तीन लाशों को बाहर निकाला जा चुका हैl वहीं 4 लोगों को घायल हालत में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। बजरी में दबे अन्य लोगों को निकालने के लिए फिलहाल तलाश जारी हैl बाकी लोगों को बचाने की लगातार कोशिश की जा रही हैlजानकारी अनुसार, पार्वती नदी के किनारे अवैध बजरी खनन का काम चल रहा था। इस दौरान बड़ी संख्या में मजदूर यहां काम कर रहे थे। गुरुवार दिन में अचानक एक खदान गिर गई। आसपास के लोग तुरंत मौके पर पहुंचे। जिसके बाद ग्रामीणों द्वारा रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया।