[su_button url=”www.mirrormedianews.com” target=”blank” style=”3d” background=”#fd2e13″ color=”#f8f6f6″ radius=”5″ icon_color=”#171414″ text_shadow=”7px 38px 22px #f6fdf1″]MIRROR MEDIA[/su_button] : लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और बिहार में जमुई से सांसद चिराग पासवान ने एक बैठक में राज्यहित के मुद्दे उठाने को लेकर अपनी मंशा साफ कर दी हैं। इस बाबत उन्होंने स्पष्ट किया हैं कि अब इसे कोई आलोचना समझ ले तो उन्हें कुछ नहीं कहना।
इसे भी पढ़े…
[su_posts template=”templates/teaser-loop.php” posts_per_page=”2″ tax_operator=”NOT IN” offset=”1″ order=”desc” ignore_sticky_posts=”yes”]
[su_box title=”जेडीयू ने मेरा नहीं प्रधानमंत्री का अपमान किया है-चिराग पासवान” style=”glass” box_color=”#ef14dd” title_color=”#0a0908″ radius=”0″]गौरतलब हैं कि चिराग पासवान ने सोमवार को वर्चुअल माध्यम से प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक बुलाई। इसमें पार्टी के सभी एमपी, एमएलए सहित जिलाध्यक्ष, प्रदेश पदाधिकारी और प्रकोष्ठों के अध्यक्ष मौजूद रहे। इस बैठक में चिराग एक बार फिर राज्य सरकार पर हमलावर दिखे। उन्होंने बैठक में कोरोना जांच में बरती जा रही लापरवाही का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने बिहार में टेस्टिंग बढ़ाने की बात कही थी, लेकिन आज भी बिहार में आरटीपीसीआर टेस्ट काफी कम हो रहे हैं। उन्होंने बैठक में ये भी कहा कि जब हमने प्रधानमंत्री की बात दोहराई तो मुझ पर ही हमले शुरू हो गए। चिराग ने बैठक में यहां तक कहा कि जेडीयू ने मेरा नहीं प्रधानमंत्री का अपमान किया है। हालांकि इसके बाद लोजपा के कई सारे नेता नितीश कुमार पर हमलावर होते दिखे। [/su_box]