मिरर मीडिया: सीतापुर जेल में बंद समाजवादी पार्टी के सांसद आजम खान के करीबियों पर शिकंजा कसता जा रहा है, रविवार को आजम के करीबी और फरार चल रहे पूर्व चेयरमैन अजहर अली खान के घर को कुर्क कर दिया गया हैl रामपुर कोर्ट के आदेश पर पूर्व पालिका अध्यक्ष अजहर खान के मकान की कुर्की की गईl पुलिस अजहर खान के घर का सामान भी साथ ले गईl
बता दें कि, डूंगरपुर बस्ती में मकान तोड़ने और लूटपाट करने के मुकदमों में फरार चल रहे पूर्व पालिकाध्यक्ष अजहर खां समेत चार सपा नेताओं के खिलाफ अदालत ने कुर्की का नोटिस जारी किया थाl वहीँ गंज कोतवाली पुलिस ने इन नोटिस को आरोपितों के घरों पर चस्पा कर दिया थाl
दरअसल सपा शासनकाल में पुलिस लाइन के पास स्थित डूंगरपुर बस्ती में आसरा कालोनी का निर्माण कराया गया थाl तब सांसद आजम खां कैबिनेट मंत्री थेl आसरा कालोनी जहां बनाई गई, वहां पहले से कई लोगों के मकान बने हुए थेl जहाँ इन मकानों को तोड़ दिया गया थाl वहीँ जिनके मकान तोड़े गए, उन लोगों ने गंज कोतवाली में 10 मुकदमे दर्ज कराए थेl बता दें कि अजहर खान की पत्नी फातिमा जबीन मौजूदा नगर पालिका चेयरमैन हैं, वो सपा के टिकट पर जीती थीlइन मुकदमों में पूर्व पालिकाध्यक्ष अजहर खां, रानू खान, फिरोज और बरकत अली ठेकेदार फरार चल रहे हैंl इनके गैर जमानती वारंट भी जारी हो चुके हैंl पुलिस अधीक्षक रामपुर के निर्देशन में अपराधियों को पकड़ने का अभियान चल रहा हैl जिसके तहत आज पूर्व नगरपालिका चेयरमैन अजहर खां जो आजम खान के करीबी है, इनके विरुद्ध कुर्की की कार्यवाही की गई हैl यह अभियुक्त लगातार फरार चल रहा थाl