[su_box title=”दर्शन को यादगार बनाने के लिए सेल्फी पॉइंट बनाने की भी योजना” style=”glass” box_color=”#f3801e” title_color=”#131511″ radius=”0″][/su_box]
[su_button url=”www.mirrormedianews.com” target=”blank” style=”3d” background=”#f63a31″ color=”#fdf5f7″ radius=”0″ icon_color=”#171414″ text_shadow=”7px 38px 22px #f92c2c”]MIRROR MEDIA[/su_button] : अब जल्द ही आप अयोध्या में श्रीराम मंदिर निर्माण होते देख पाएंगेl जी हाँ इस अद्भुत पल को यादगार बनाने को लेकर श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने विशेष प्लान तैयार किया हैl जिसके तहत श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट एक ऊंचा प्लेटफार्म बनवा रहा है, जिस पर खड़े होकर पूरे परिसर को देखा जा सकता हैl इतना ही नहीं इसके साथ ही दर्शन को यादगार बनाने के लिए सेल्फी पॉइंट बनाने की भी योजना तैयार किया गई हैl जानकारी के अनुसार, प्लेटफार्म बनाने का कार्य लगभग पूरा भी हो चुका हैl आपको बताते चलें कि भूमिपूजन के बाद से ही मंदिर निर्माण में तेजी आ गई हैl बीते बुधवार को ही खुदाई के लिए मशीनें परिसर में पहुंच गई हैंl[su_image_carousel source=”media: 46367,46366,46364″ align=”center” speed=”immediate”]
[su_service title=”इसे भी पढ़े….” icon=”https://mirrormedianews.com/wp-content/uploads/2020/07/512MM.png” size=”38″][/su_service]
[su_posts template=”templates/teaser-loop.php” posts_per_page=”2″ tax_operator=”NOT IN” offset=”2″ order=”desc” orderby=”modified” ignore_sticky_posts=”yes”]
गौरतलब है कि अयोध्या में श्रीराम भूमि पूजन कार्यक्रम संपन्न हो जाने के बाद से ही बाहरी श्रद्धालुओं का यहां तांता लगा हुआ हैl और श्रद्धालु रामलला मंदिर निर्माण कार्य की गतिविधियों के दर्शन हेतु उत्सुक दिखे जिसे ध्यान में रखते हुए ट्रस्ट श्रद्धालुओं के लिए परिसर में एक ऊंचा प्लेटफॉर्म बनवा रहा हैl देश के बड़े मंदिरों की तर्ज पर दर्शन को यादगार बनाने के लिए एक सेल्फी पॉइंट भी यहां बनाया जा रहा है, जिसमें ट्रस्ट द्वारा नियुक्त एक व्यक्ति श्रद्धालुओं द्वारा ली गई सेल्फी उनके मोबाइल पर भेजेगाl