[su_button url=”www.mirrormedianews.com” target=”blank” style=”3d” background=”#fd2e13″ color=”#f8f6f6″ radius=”0″ icon_color=”#171414″ text_shadow=”7px 38px 22px #f3482e”]MIRROR MEDIA[/su_button] : अमेरिका के व्हाइट हाउस के बाहर उस वक्त गोलीबारी होने की खबर है जब राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप प्रेस वार्ता कर रहे थेl हालंकि सूत्रों कि माने तो घटना के बाद ट्रंप को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गयाl इस बाबत राष्ट्रपति ट्रंप ने स्वयं इस खबर कि पुष्टि कीl ट्रंप ने बताया कि किसी शख्स को गोली लगी है और उसे अस्पताल ले जाया गया हैl
ट्रंप ने कहा, ‘व्हाइट हाउस के बाहर गोलीबारी हुई थीl लेकिन अब स्थिति नियंत्रण में हैंl मैं गुप्त सेवा के कर्मचारियों को हमेशा उनके त्वरित और प्रभावी कार्य करने के लिए धन्यवाद देना चाहूंगाl किसी शख्स को अस्पताल ले जाया गया हैl लगता है कि उस शख्स को सीक्रेट सर्विस की तरफ से गोली मारी गई हैl