राष्ट्रीय पर्व के शुभ अवसर पर 35 लाभुकोंं को कराया गया गृह प्रवेश

0

जमशेदपुर : आज स्वतंंत्रता दिवस के अवसर पर सरायकेला नगर पंचायत अन्तर्गत प्रधानमंत्री आवास योजना ( शहरी ) के 35 लाभुकोंं को गृह प्रवेश कराया गया। लाभुकों के चेहरे पर अपने घर का सपना साकार होने की खुशी साफ झलक रही थी। एक तो स्वतंत्रता दिवस की खुशी दूसरी अपना मकान। ये दोहरी खुशी का मौका था उनके लिए।

आज इस राष्ट्रीय पर्व के मौके पर लाभुकों ने पूजा-अर्चना के साथ गृह प्रवेश किया। इस आयोजन का शुभारंभ नगर पंचायत के अध्यक्ष मीनाक्षी पट्टनायक के द्वारा किया गया। बता दें कि सरायकेला नगर पंचायत अन्तर्गत 431 आवासो की स्वीकृति प्राप्त है, जिसमे 318 आवासो का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है।

12 लभुको के द्वारा आवास सरेन्डर किया गया है। शेष आवास का निर्माण कार्य जारी है। इस मौके पर कार्यपालक पदाधिकारी राजीव रंजन सिंह, नगर प्रबंधक सुमित सुमन, महेश जारिका व पी एम सी सूरज ठाकुर और विशाल सिंहदेव मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here