[su_box title=”गुलाम नबी आजाद ने कहा की अगर कोई बात साबित कर दे तो वे पार्टी के सारे पद छोड़ देंगे” style=”glass” box_color=”#1226f0″ title_color=”#151111″ radius=”0″][/su_box]
[su_button url=”www.mirrormedianews.com” target=”blank” style=”3d” background=”#0726d1″ color=”#161601″ radius=”0″ icon_color=”#171414″ text_shadow=”7px 38px 22px #f92c2c”]MIRROR MEDIA[/su_button] : कांग्रेस पार्टी के खेमे में विद्रोह के धुंए उठने लगे हैं हालांकि ये धुंए पार्टी में लगी आग के कारण उठ रही हैl प्राप्त जानकारी के अनुसार राहुल गांधी ने अपने ही पार्टी के वरिष्ठ नेताओं पर बहुत ही संगीन आरोप लगाया हैl बता दें कि राहुल गांधी ने उन पार्टी नेताओं पर सवाल उठाया है जिन्होंने अध्यक्ष पद को लेकर कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी को पत्र लिखा था। कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक के दौरान राहुल गांधी ने कहा कि पार्टी अध्यक्ष पद को लेकर पार्टी अध्यक्षा सोनिया गांधी को पत्र लिखने वाले 23 नेता भारतीय जनता पार्टी से मिले हुए हैं। फिर क्या था इतना कहना था कि वरिष्ठ पार्टी नेता गुलाम नबी आजाद ने कहा कि अगर कोई भाजपा से मिले होने की बात साबित कर दे तो वे पार्टी के सारे पद छोड़ देंगे।
[su_dropcap size=”2″]सूत्रों[/su_dropcap] कि माने तो राहुल गांधी ने पत्र लिखने की टाइमिंग पर सवाल उठाया है और इस बाबत उन नेताओं से सवाल किया है कि जब पार्टी मध्य प्रदेश और राजस्थान में पार्टी लड़ रही है और सोनिया गांधी का स्वास्थ्य ठीक नहीं है तो ऐसे समय में पत्र लिखने की क्या जरूरत थी? सूत्रों के मुताबिक राहुल गांधी के अलावा कई और नेताओं ने भी पत्र लिखने की टाइमिंग पर सवाल उठाए हैं, ऐसे नेताओं में पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह भी शामिल हैं। कुछ अन्य नेता पहले ही पत्र को लेकर सवाल कर चुके हैं। गौरतलब है कि 23 कांग्रेसी नेताओं सहित पांच पूर्व मुख्यमंत्रियों ने पार्टी प्रमुख सोनिया गांधी को पत्र लिखा है। जिसमें सीधे सीधे गांधी परिवार को ही निशाने पर लिया है। आलाकमान पर गंभीर आरोप लगाते हुए पार्टी में बड़े बदलाव की मांग की है। सूत्रों के मुताबिक, इस पर गुलाम नबी आजाद ने इस्तीफे की पेशकश की है, तो वहीं कपिल सिब्बल ने इन आरोपों को लेकर ट्वीट कर अपना दुख व्यक्त कियाl
Rahul Gandhi says “ we are colluding with BJP “
Succeeded in Rajasthan High Court defending the Congress Party
Defending party in Manipur to bring down BJP Govt.
Last 30 years have never made a statement in favour of BJP on any issue
Yet “ we are colluding with the BJP “!
— Kapil Sibal (@KapilSibal) August 24, 2020