रेलवे कर्मचारी उदारीकृत स्वास्थ्य योजना’ और ‘केंद्रीय कर्मचारी स्वास्थ्य सेवा’ के तहत रेलवे कर्मचारियों के लिए बड़ा तोहफा

0

[su_button url=”www.mirrormedianews.com” target=”blank” style=”3d” background=”#fd2e13″ color=”#f8f6f6″ radius=”round” icon_color=”#171414″ text_shadow=”7px 38px 22px #f92c2c”]MIRROR MEDIA[/su_button] : रेलवे के कर्मचारियों को अब स्वास्थ्य योजना का फायदा मिलने जा रहा हैl दरअसल रेलवे ने अपने 13 लाख कर्मचारियों को स्वास्थ्य बीमा योजना मुहैया कराकर उनके इलाज का दायरा व्यापक करने पर विचार कर रहा हैl इस सन्दर्भ में रेलवे ने एक बयान में कहा कि वह पहले ही अपने कर्मचारियों और उनके आश्रित परिजनों को ‘रेलवे कर्मचारी उदारीकृत स्वास्थ्य योजना’ और ‘केंद्रीय कर्मचारी स्वास्थ्य सेवा’ के जरिये चिकित्सा स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करा रहा हैl [su_expand more_text=”आगे पढ़े….” height=”0″ text_color=”#141519″ link_color=”#151111″ link_style=”button” link_align=”center” more_icon=”https://mirrormedianews.com/wp-content/uploads/2020/08/MIRROR-MEDIA-LOGO.jpg” less_icon=”icon: hand-o-up”]इसमें कहा गया,भारतीय रेलवे अब रेलवे कर्मियों के चिकित्सीय उपचार के दायरे को बढ़ाने का प्रस्ताव कर रहा हैl बयान में कहा गया कि इसी के अनुरूप रेल कर्मियों के लिये ‘समग्र स्वास्थ्य बीमा योजना’ से जुड़े सभी पहलुओं को परखने के लिये एक समिति गठित की गई हैl इसमें कहा गया कि इसका उद्देश्य चिकित्सा, आकस्मिक परिस्थितियों आदि के दौरान वित्तीय जोखिमों से उन्हें बीमा कवर उपलब्ध कराना हैl इसमें कहा गया कि रेलवे ने अपने सभी मंडलों और उत्पादन इकाइयों के महाप्रबंधकों से इस प्रस्ताव पर उनके सुझाव और प्रतिक्रियाएं मांगी हैंl[/su_expand]

[su_service title=”इसे भी पढ़े….” icon=”https://mirrormedianews.com/wp-content/uploads/2020/07/512MM.png” size=”38″][/su_service]

[su_posts template=”templates/teaser-loop.php” posts_per_page=”2″ tax_operator=”NOT IN” offset=”1″ order=”desc” ignore_sticky_posts=”yes”]

[su_box title=”ऐप के जरिये रिटायर रेलवे कर्मचारी को पेंशन से संबंधित कार्य हो सकेंगे घर बैठे पूर्ण” style=”soft” box_color=”#f3a91f” title_color=”#0a0908″ radius=”0″][/su_box]

[su_dropcap size=”2″]अब[/su_dropcap] रिटायर रेल कर्मियों को घर बैठे पेंशन पेमेंट आर्डर (पीपीओ) आदि उपलब्ध कराने के लिए रेलवे ने पहल करते हुए नया प्रावधान लाने जा रही हैl इसके लिए ऐप तैयार किया गयाl जिसका नाम रेल सर्विस-सीपीसी-7-पीपीओ हैl रिटायर रेलवे कर्मचारी मोबाइल पर एप डाउनलोड कर सकते हैंl ऐप में अपनी सेवा का नंबर डालकर सारी जानकारी प्राप्त कर सकते हैंl पीपीओ से फेमिली पेंशन की जानकारी प्राप्त कर सकते हैंl इससे सेवानिवृत्‍त रेलवे कर्मचारी को कहां फाइल रुकी हुई है, कब तक भुगतान होगा, इसकी जानकारी आसानी से मिल सकेगीl प्राप्त जानकारी के अनुसार अब रिटायर रेलवे कर्मचारी को पेंशन से संबंधित कार्य के लिए डीआरएम आफिस या अन्य आफिस जाने की आवश्यकता नहीं होगीl

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here