मिरर मीडिया: भारत के सुपरस्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा को देश में खेल के सर्वोच्च पुरस्कार राजीव गांधी खेल रत्न के लिए नामांकित किया गया हैl उनके साथ, पहलवान विनेश फोगाट, टेबल टेनिस खिलाड़ी मनिका बत्रा और 2016 पैरालंपिक के स्वर्ण पदक विजेता मरियप्पन थंगावेलू को भी प्रतिष्ठित पुरस्कार के लिए नामांकित किया गया हैl रोहित शर्मा खेल रत्न का सम्मान पाने वाले चौथे क्रिकेटर बनेंगे इससे पहले सचिन तेंदुलकर, एमएस धोनी और विराट कोहली ने इस सम्मान को हासिल कर चुके हैंl सचिन ने 1997-1998, धोनी ने 2007 और कोहली को 2018 में यह सम्मान मिला थाl
राष्ट्रीय पुरस्कार समिति ने जब रोहित शर्मा के नाम को आगे बढ़ाया तो उसका आधार निश्चित तौर पर हिटमैन का 2019 विश्व कप में शानदार खेल रहा होगा। मुंबई के इस खिलाड़ी ने टूर्नामेंट में रिकॉर्ड पांच शतक के साथ 648 रन बनाए थे। भारतीय टीम के सीमित ओवरों के उपकप्तान रोहित शर्मा ने बीते कुछ साल में टीम के लिए शानदार प्रदर्शन किया है। एक क्रिकेटर के तौर पर ही नहीं, बल्कि कप्तान के तौर पर भी रोहित शर्मा ने खुद को साबित किया है। वहीं, विनेश फोगाट ने 2019 विश्व कुश्ती चैंपियनशिप में रजत पदक जीता था। वह टोक्यो ओलंपिक 2021 के लिए क्वालीफाई करने वालीं एकमात्र भारतीय महिला पहलवान भी हैं।
यह पुरस्कार इंटरनेशनल स्तर पर खिलाड़ी के पिछले चार साल के प्रदर्शन के आधार पर दिया जाता हैl रोहित की बात करें तो पिछले साल वर्ल्ड कप में उन्होंने 5 शतक जड़े थे और उससे पहले भी उनके बल्ले से लगातार रन निकल रहे हैंl खेल रत्न के अलावा 13 को द्रोणाचार्य और 15 उम्मीदवारों को ध्यानचंद पुरस्कार से नवाजा जाएगाl इनके नाम की सिफारिश की गई हैl
बता दें कि, राष्ट्रीय खेल पुरस्कार समारोह इस साल पहली बार कोरोना वायरस महामारी के कारण ऑनलाइन आयोजित हो सकते हैं, जिसमें सभी विजेता अपने-अपने स्थानों से 29 अगस्त को लॉग इन करके अपने नामों की घोषणा होते हुए सुनेंगेl