रोहित शर्मा सहित इन खिलाडियों को मिलेगा राजीव गाँधी खेल रत्न पुरस्कार

0

[su_box title=”13 को द्रोणाचार्य अवॉर्ड दिया वहीं 15 को ध्‍यानचंद पुरस्‍कार देने का फैसला” style=”glass” box_color=”#fc0d02″ title_color=”#fafafd” radius=”0″][/su_box]

[su_button url=”www.mirrormedianews.com” target=”blank” style=”3d” background=”#131bfd” color=”#f8f6f6″ radius=”0″ icon_color=”#171414″ text_shadow=”7px 38px 22px #f92c2c”]MIRROR MEDIA[/su_button]:  भारतीय क्रिकेट के धुरंधर खिलाडी और तेंम के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा सहित पांच खिलाड़ियों को को राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार मिलेगाl प्राप्त जानकारी के अनुसार क्रिकेट से रोहित शर्मा, पैरा एथलीट मरियप्‍पन, टेबल टेनिस से मनिका बत्रा, रेसलिंग से विनेश फोगाट और हॉकी से रानी रामपाल को इस अवॉर्ड से सम्मानित किया जाएगाl [su_expand more_text=”आगे पढ़े….” height=”0″ text_color=”#141519″ link_color=”#151111″ link_style=”button” link_align=”center” more_icon=”https://mirrormedianews.com/wp-content/uploads/2020/08/MIRROR-MEDIA-LOGO.jpg” less_icon=”icon: hand-o-up”]इसके साथ ही क्रिकेट खिलाड़ी ईशांत शर्मा और दीप्ति शर्मा, एथलीट दुती चंद, निशानेबाज मनु भाकर 27 खिलाड़ियों में शामिल हैं, जिन्हें अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। गौरतलब है कि खेल रत्‍न के अलावा 13 को द्रोणाचार्य अवॉर्ड दिया जाएगा. वहीं 15 को ध्‍यानचंद पुरस्‍कार देने का फैसला किया गयाl वहीं 27 खिलाड़ियों को अर्जुन अवॉर्ड दिया जाएगा.जानकारी दे दें कि रोहित शर्मा खेल रत्‍न का सम्‍मान पाने वाले चौथे क्रिकेटर बनेंगेl सचिन तेंदुलकर, एमएस धोनी और विराट कोहली इस सम्‍मान को पहले हासिल कर चुके हैंl सचिन ने 1997-1998, धोनी ने 2007 और कोहली को 2018 में यह सम्‍मान मिला थाl[/su_expand]

[su_box title=”29 अगस्त को खेल दिवस के दिन राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद खेल रत्न के अलावा अन्य खेल पुरस्कार प्रदान करेंगे” style=”glass” box_color=”#fc0d02″ title_color=”#fafafd” radius=”0″][/su_box]

आपको बता दें कि यह पुरस्‍कार इंटरनेशनल स्‍तर पर खिलाड़ी के पिछले चार साल के प्रदर्शन के आधार पर दिया जाता हैl रोहित की बात करें तो पिछले साल वर्ल्‍ड कप में उन्‍होंने 5 शतक जड़े थे और उससे पहले भी उनके बल्‍ले से लगातार रन निकल रहे हैंl वहीं, विनेश ने 2018 के कॉमनवेल्थ और एशियाई खेलों में गोल्ड मेडल अपने नाम किया जबकि 2019 के एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप में उन्होंने कांस्य पदक अपनी झोली में डाला है। महिला टेबल टेनिस स्टार मानिका ने 2018 गोल्ड कोस्ट राष्ट्रमंडल खेलों में दो गोल्ड जीते थे। वहीं, 2018 एशियाई खेलों में भी वो कांस्य पदक अपने नाम कर चुकी हैं। हालांकि उनका अभी टोक्यो ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करना बाकी है।

इसे भी पढ़े….

[su_posts template=”templates/teaser-loop.php” posts_per_page=”2″ tax_operator=”NOT IN” offset=”2″ order=”desc” ignore_sticky_posts=”yes”]

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here