लखनऊ: दो बसों की आमने-सामने भीषण टक्कर, हादसे में छह लोगों की मौत, कई गंभीर घायल

0
मिरर मीडिया: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में दो रोडवेज बसों की आमने-सामने भीषण टक्कर हुई है। वहीँ इस हादसे में छह यात्रियों की मौत हो गई है, जबकि कई लोग घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जिनमें से कई की हालत गंभीर बनी हुई है।
हादसे का शिकार हुई एक बस लखनऊ से हरदोई जा रही थी और दूसरी हरदोई से लखनऊ लौट रही थीl तेज रफ्तार से आ रही दोनों बसें आमने-सामने टकरा गईंl जानकारी के अनुसार, लखनऊ से जा रही बस का टायर पंचर हो गया था, जिस वजह से उसका संतुलन बिगड़ गया और सामने से आ रही बस से टक्कर हो गईl इस हादसे में बस के परखच्‍चे उड़ गएl हादसे के बाद चीख पुकार मच गई। सड़क हादसे में परिवहन निगम की दोनों बसों के ड्राइवर की दर्दनाक मौत हुई हैl
पुलिस और प्रशासन के अधिकारी स्थानीय लोगों से हादसे के संबंध में जानकारी जुटाने का प्रयास कर रहे हैंl साथ ही बस में सवार यात्रियों के परिजनों को सूचना देने की भी व्यवस्था की गई हैl डीसीपी साउथ समेत तमाम अधिकारी मौके पर मौजूद हैं और राहत कार्य जारी हैl बस हादसे की जांच के लिए एक 3 सदस्यीय कमिटी का भी गठन किया हैl कमिटी को 24 घंटे में जांच रिपोर्ट देने का निर्देश दिया हैlTwo Roadways Buses Collide In Lucknow Many Died - लखनऊ में ...हालांकि ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर नवीन अरोड़ा ने बस हादसे में 6 लोगों की मौत और 8 यात्रियों के घायल होने की पुष्टि की हैl भीषण सड़क हादसे के बाद प्रशासन घटना के कारणों की जांच-पड़ताल में जुट गया हैl मृतकों में नितेश भारती, लकी सक्सेना, राजेंद्र सक्सेना, सरवाघार, हरीराम व एक महिला शामिल है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here