लखनऊ में मुख्तार अंसारी के खिलाफ LDA की बड़ी कार्रवाई,अवैध संपत्ति को किया ध्वस्त

0
मिरर मीडिया: बाहुबली माफियाओं पर योगी सरकार का एक्शन जारी हैl उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में लखनऊ विकास प्राधिकरण (एलडीए) ने बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी के अवैध निर्माण को गिरा दियाl एलडीए, प्रशासन और पुलिस टीम ने गुरुवार को लखनऊ के डालीगंज में मुख्तार अंसारी का अवैध आवासीय टावर गिराया गयाl इस काम को अंजाम देने के लिए मौके पर लगभग ढाई सौ से अधिक पुलिसकर्मी 20 से ज्यादा जेसीबी मशीनों और दर्जनों डंफर मौजूद रहेl ये इमारतें उनके बेटों के नाम दर्ज है। एलडीए ने 11 अगस्त को इमारत ढहाने का आदेश दिया था।
आपको बता दें कि, विधायक मुख्तार अंसारी के अवैध कब्जे को खाली कराने के लिए गुरुवार को पुलिस और प्रशासन की टीम डालीबाग स्थित अवैध कब्जे पर भारी पुलिस बल और जेसीबी के साथ पहुंची। इस दौरान गेट का ताला तोड़कर वहां बने निर्माण से सामान निकाल कर पुलिस ने कार्रवाई की।
उधर मुख्तार गैंग के सदस्यों पर पुलिस का शिकंजा कसता जा रहा है। पुलिस गैंग के सदस्यों के शस्त्र लाइंसेस रद्द कर रही है। पूर्वांचल ही नहीं बल्कि प्रदेश की राजधानी लखनऊ तक मुख्तार से जुड़े लोगों पर पुलिस ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रही है। यूपी की मऊ पुलिस ने अब मुख्तार के करीबी 12 अपराधियों को जिला बदर किया है।लखनऊ में LDA की बड़ी कार्रवाई, दबंग विधायक मुख्तार अंसारी के बेटों की दो  इमारतें ध्वस्त - हिंदी समाचार: HS Newsयूपी सरकार अवैध निर्माण को गिराने का खर्च भी मुख्तार अंसारी से ही वसूलेगीl इसके अलावा जिन अधिकारियों की मदद से ये अवैध निर्माण हुआ था उन पर भी यूपी सरकार कार्रवाई करेगीl

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here