लातेहार : लातेहार में पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हासिल कर ली है। बड़ी मात्रा में कारतूस बरामद कर उग्रवादी को जंगल में खदेड़ दिया है। चंदवा के जरमा जंगल में पुलिस व टीपीसी उग्रवादियों के बीच मुठभेड़ में पुलिस को भारी पड़ता देख भागे उग्रवादी, एक हथियार व भारी मात्रा में कारतूस बरामद, एक दो उग्रवादी को गोली लगने की भी बात आ रही है सामने। लातेहार इंस्पेक्टर अमित कुमार गुप्ता, चंदवा इंस्पेक्टर मैदान कुमार शर्मा, जिला पुलिस व सीआरपीएफ 133 बटालियन व झारखंड जगुआर के द्वारा चलाई गई थी सर्च अभियान।