लापरवाही: खराब ट्रांसफॉर्मर का तेल बहाए जाने से 3 कट्ठे में लगी धान की फसल नष्ट

0

पलामू:  जिले के पांकी प्रखंड के आसेहार के बैगा टोला में विद्युतकर्मियों की लापरवाही से तीन कट्ठे में लहलहाती धान की फसल नष्ट हो गयी है. राम दास यादव के खेत में धान की फसल लहलहा रही थी, लेकिन विद्युतकर्मियों की एक गलती से सारी फसल बर्बाद हो गयी.

इतना ही नहीं लोगों का कहना है कि यह खेत 5 साल तक बंजर हो जाएगा, किसी भी तरह की फसल यहां नहीं हो पाएगी. जमीन की उपजाऊ क्षमता भी नष्ट हो गयी है. बता दें कि इस वर्ष अच्छी बारिश होने के कारण धान सहित अन्य खरीफ फसलों की अच्छी पैदावार की संभावना बनी हुई है.

ट्रांसफॉर्मर से गिर रहे तेल से फसल बर्बाद

बताया जाता है कि राम दास यादव के खेत के किनारे ट्रांसफॉर्मर लगा हुआ है, जो बहुत दिनों से खराब पड़ा है। पांकी के बिजलीकर्मियों के द्वारा ट्रांसफॉर्मर को पोल से नीचे उतार दिया गया है. नीचे उतार कर ट्रांसफॉर्मर का सारा तेल खेत में बहा दिया, जिससे खेत में लगी धान की फसल पूरी तरह नष्ट हो गई.

करीब तीन कट्ठे में धान की फसल तैयार हो रही थी. लेकिन अब फसल पूरी तरह जल गयी है. इस घटना में किसान को भारी आर्थिक क्षति हुई है. मामले में गंभीरता दिखाते हुए आम आदमी पार्टी, पलामू के कौशल किशोर बच्चन ने इसमें पूरी तरह बिजली विभाग की लापरवाही बताया है. साथ ही नुकसान की भरपाई करने की मांग की है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here