मिरर मीडिया: चारा घोटाला मामले में सजा काट रहे आरजेडी चीफ लालू प्रसाद यादव को दोबारा से जेल भेजने को लेकर पीआईएल दायर की गई है। यह याचिका झारखंड हाई कोर्ट में दायर की गई है। यह पीआईएल मनीश कुमार की ओर से दायर की गई है। याचिका में कहा गया है कि लालू प्रसाद यादव चारा घोटाला में दोषी हैं। ऐसे में लालू के नाम पर रिम्स के डायरेक्टर का बंगाल अलॉट करना कतई सही नहीं है। जेल मैनुअल का उल्लंघन है। ऐसे में लालू यादव को होटवार जेल में तत्काल शिफ्ट किया जाए।
चारा घोटाला केस में लालू प्रसाद सजायाफ्ता हैं और रांची के होटवार जेल में बंद है। रिम्स में अपनी बीमारी का इलाज करा रहे हैं। लेकिन, पिछले दिनों कोरोना की वजह से बढ़ते खतरे को देखते हुए लालू का इलाज कर रहे डॉक्टर उमेश कुमार ने उन्हें रिम्स के पेइंग वार्ड से हटाकर कहीं और शिफ्ट करने की सलाह दी थी। जेल प्रशासन से अनुमति मिलने के बाद लालू को 5 अगस्त को रिम्स के पेइंग वार्ड से हटाकर रिम्स निदेशक के खाली पड़े बंगले में शिफ्ट कर दिया गया था।
याचिका दायर करने वाले वकील मनोज टंडन ने कहा कि हमने ऑनलाइन जनहित याचिका दायर की है। देखते हैं इसमें कब तारीख मिलती है। हालांकि हाई कोर्ट से तत्काल सुनवाई की मांग की गई है। मालूम हो कि लालू प्रसाद यादव की सेहत ठीक नहीं है, इस वजह से डॉक्टरों की सलाह पर उन्हें रिम्स में शिफ्ट किया गया था। इसके बाद कोरोना वायरस के संक्रमण के डर को आधार बनाकर लालू प्रसाद यादव को रिम्स के डायरेक्टर बंगले में रखा गया है।