मिरर मीडिया: आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव से मुलाकात करने के लिए तेजप्रताप यादव रांची जा रहे हैl वहीं बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर ये मुलाकात काफी अहम मानी जा रही हैl राष्ट्रीय जनता दल सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव से मुलाकात करने बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप यादव सड़क मार्ग से पटना से रांची आ रहे हैंl
लालू प्रसाद यादव से उनके बड़े बेटे तेजप्रताप यादव की मुलाकात बिहार चुनाव को लेकर अहम माना जा रहा हैl साथ ही ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि, पिता-पुत्र में चुनाव को लेकर रायशुमारी भी होगीl वहीँ झारखंड प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अभय कुमार सिंह ने बताया कि तेजप्रताप यादव रिम्स निदेशक के बंगले में रह रहे अपने पिता लालू प्रसाद यादव से मुलाकात करेंगेlइससे पहले देर शाम बिहार से रांची के लिए रवाना होने से पहले तेजप्रताप यादव ने पत्रकारों से बातचीत में बिहार में डबल इंजन की सरकार और नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि बिहार के उत्तरी इलाकों में बाढ़ से काफी नुकसान हुआ है। कोरोना और बाढ़ की दोहरी मार किसानों को झेलनी पड़ रही है। ऐसे में भी बिहार और केंद्र की डबल इंजन की सरकार चुप है। जनता बेहाल है, कोई भी उनकी सुधी लेने वाला नहीं है।
रांची के लिए रवाना होते समय तेजप्रताप यादव ने कहा कि पिता जी को देखने जा रहा हूं। बहुत दिनों से नहीं गया था। उनके स्वास्थ्य का हालचाल लेना है। चुनाव का माहौल है। पार्टी की रणनीति क्या हो इस संबंध में तेजस्वी यादव और मैं लगातार चर्चा कर रहे हैं। पार्टी में कोई नाराज नहीं है। सभी लोग साथ में हैं कोई अलगाव जैसी बात नहीं है।बता दें कि, आरजेडी सुप्रीमो पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव चारा घोटाला के विभिन्न मामलों में सजायाफ्ता हैंl वह अपनी गंभीर बीमारियों के कारण रिम्स में भर्ती हैं, लेकिन कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप के मद्देनजर लालू प्रसाद यादव को रिम्स निदेशक के बंगले में शिफ्ट किया गया हैl जहां पर लालू प्रसाद यादव से उनके बड़े पुत्र तेजप्रताप यादव मुलाकात करेंगेl