लाल किले से राष्ट्र को संबोधित करेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी-ट्वीट कर स्वतंत्रता दिवस की देशवासियों को दी शुभकामनायें

0

[su_box title=”लाल किले से राष्ट्र को संबोधित करेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी-ट्वीट कर देशवासियों को दी शुभकामनायें” style=”glass” box_color=”#231401″ title_color=”#94f419″ radius=”0″][/su_box]

[su_button url=”www.mirrormedianews.com” target=”blank” style=”3d” background=”#fd2e13″ color=”#f8f6f6″ radius=”0″ icon_color=”#171414″ text_shadow=”7px 38px 22px #81f32e”]MIRROR MEDIA[/su_button] : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 74वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लाल किले से सातवीं बार राष्ट्र को संबोधित कर तिरंगा फहराएंगे।  इस बाबत प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर देशवासियों को शुभकामनायें दी।

प्रधानमंत्री को सलामी देने वाले गॉर्ड ऑफ ऑनर दस्ते में थल सेना, नौसेना, वायुसेना और दिल्ली पुलिस से एक-एक अधिकारी और 24 जवान शामिल होंगे। सभी आगंतुकों से चेहरे को ढकने वाला मास्क पहनने का आग्रह किया गया है। कार्यक्रम स्थल पर अनेक जगहों पर बांटने के लिए बड़ी संख्या में मास्क तैयार किये गये हैं। सभी की निगाहें इस बात पर होंगी कि प्रधानमंत्री संबोधन में क्या कहेंगे क्योंकि 15 अगस्त को वह बड़ी घोषणाएं करते रहे हैं, अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनाते रहे हैं और देश के समक्ष बड़ी चुनौतियों को लोगों के ध्यान में लाते रहे हैं।

इसे भी पढ़े… 

[su_posts template=”templates/teaser-loop.php” posts_per_page=”2″ tax_operator=”NOT IN” offset=”1″ order=”desc” ignore_sticky_posts=”yes”]

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here