लीलावती अस्पताल में भर्ती संजय दत्त की तबियत में सुधार-ट्वीट कर दी जानकारी

0

[su_button url=”www.mirrormedianews.com” target=”blank” style=”3d” background=”#fd2e13″ color=”#f8f6f6″ radius=”0″ icon_color=”#171414″ text_shadow=”7px 38px 22px #f3482e”]MIRROR MEDIA[/su_button]: सांस लेने में तकलीफ होने के बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त बीते शाम लीलावती अस्पताल में एडमिट किया गया। जहां डॉक्टर उनकी जांच कर रहे हैंl संजय दत्त का कोरोना टेस्ट भी करवाया गया जो नेगेटिव आयाl इस बाबत संजय दत्त ने ट्वीट करके जानकारी दी की वह अब ठीक हैं।

उन्होंने लिखा- मैं सभी को आश्वस्त करना चाहता था कि मैं ठीक हो रहा हूं। मैं इस समय मेडिकल ऑब्सर्वेशन में हूं और मेरी COVID-19 रिपोर्ट नेगेटिव आई है। लीलावती अस्पताल में डॉक्टरों, नर्सों और कर्मचारियों की मदद और देखभाल के साथ, मुझे एक या दो दिन में घर आ जाना चाहिए। आपकी शुभकामनाओं और आशीर्वाद के लिए धन्यवादl

[su_box title=”फिलहाल उनकी तबीयत सामान्य है और चिंता की कोई बात नहीं है” style=”glass” box_color=”#b9fa36″ title_color=”#0f0d0c” radius=”10″][/su_box]

[su_dropcap]प्राप्त[/su_dropcap]जानकारी के अनुसार 61 वर्षीय संजय दत्त का ऑक्सीजन सैचुरेशन लेवल काफी कम था हर सांस लेने में तकलीफ हो रही थी। इस वक्त संजय दत्त आईसीयू में है और उन्हें ऑब्जर्वेशन में रखा गया है। उनका इलाज डॉक्टर पारकर की निगरानी में हो रहा है। फिलहाल उनकी तबीयत सामान्य है और चिंता की कोई बात नहीं हैl गौरतलब है कि अभिनेता संजय दत्त इस समय अपने परिवार से दूर हैं। संजय दत्त की पत्नी मान्यता और दोनों बच्चे शहरान और इकरा दुबई में हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here