लॉटरी के नाम पर महिला से ठगी, साइबर थाना में प्राथमिकी दर्ज

0

जमशेदपुर : लॉटरी के नाम पर जुगसलाई की महिला से ठगी करने का एक मामला प्रकाश में आया है। ठगी की शिकार महिला ने बिष्टुपुर साइबर थाना में जिस मोबाइल नंबर से उन्हें कॉल आयी थी और जिस बैंक खाते पर उक्त महिला से पैसे मंगाए गए उसके खिलाफ केस दर्ज कराया गया है। मिली जानकारी के मुताबिक जुगसलाई महतो पाड़ा की राजिया नाज इस साइबर ठग का शिकार हुई है।

महिला ने पुलिस को जानकारी दी कि उन्हें एक अनजाने नंबर से कॉल आया और कहा गया कि उनकी लॉटरी लगी है। कॉल करने वाले व्यक्ति ने उन्हें बताया कि उन्होनें लॉटरी में कार जीती है और कुछ नियम और शर्तों के मुताबिक उन्हें कुछ रुपये जमा कराने होंगें। जिसके लिए महिला को उसने बैंक के 2 एकाउंट नंबर भी दिए। महिला ने उस व्यक्ति के कहे अनुसार उस खाते में तीन बार में कुल 73000 रूपये भेज दिया।

लेकिन उसके बाद जब उसने उस नंबर पर फ़ोन किया तो नंबर बंद आने लगा। जिसके बाद महिला को आभास हुआ कि वह ठगी की शिकार हुई है। इसके बाद उसने थाने पहुंच कर प्राथमिकी दर्ज कराया। इस तरह के झांंसे में आने से हमें बचना चाहिए। ऐसे ठगो से हमें सावधान रहना चाहिए। इस तरह के अनजाने कॉल पर कभी भी यकीन ना करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here