SR PRIME NEWS लोयाबाद : एम जे क्लब लोयाबाद 5 नंबर द्वारा आयोजित द्वितीय फुटबाल टूर्नामेंट का फाईनल मैच सोमवार को लोयाबाद 05 नंबर मैदान मे खेला गया। शुक्रवार को शुरू हुई इस तीन दिवसीय प्रतियोगिता का फाइनल मैच बीसीसीएल क्लब लोयाबाद 06 नंबर और जूनियर चौहान क्लब 07 नंबर के बीच खेला गया।फाईनल मैच मे जूनियर चौहान क्लब ने बीसीसीएल क्लब लोयाबाद को 2-0 से पराजित कर खिताब पर कब्जा जमाया। खेल शुरू होने के प्रथम हाॅफ के 8 वें मिनट मे विजेता टीम ने लगातार दो गोल दाग कर जो बढ़त बनाई , उप विजेता टीम मैच के आखरी तक उसका पीछा नही कर सके। टुर्नामेंट की मुख्य अतिथि उमा देवी उर्फ मामी उपस्थित थी। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा की फुटबॉल सिर्फ एक खेल नही है, इससे जीवन मे बहुत कुछ सिखने को भी मिलता है। यह खेल हमें अनुशासन के साथ हमारे अन्दर के नेतृत्व क्षमता को भी उजागर करता है। खेल में हार जीत तो होना ही है, पर हार से जहां जीतने की जीद बढ़ती है वही जीत के बाद और आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती है। उमा देवी ने विजेता टीम को ट्राफी व उमा देवी के पति रामेश्वर तुरी ने उपविजेता टीम को ट्राफी देकर सम्मानित किया। मौके पर डब्लू पासवान, रमेश हाड़ी, रवि चौहान, मनोज पासवान, कारू गुप्ता, टीटू पासवान , मौजूद थें। टूर्नामेंट को सफल बनाने मे सद्दाम मंसूरी, अलाउद्दीन मंसूरी, मुस्तफा मंसूरी महफूज आलम, मो इरफान आदि लोग शामिल थे।
सिकंदर आजम लोयाबाद संवाददाता