SR PRIME NEWS लोयाबाद : लोयाबाद के कनकनी में आई नई आउटसोर्सिंग कंपनी रामअवतार का काम मंगलवार को भी शुरू नही हो सका। कार्यस्थल पर मंगलवार को सन्नाटा पसरा रहा। तैनात किऐ गए जिला पुलिस बल को भी वहाँ से हटा लिया गया है। देखा जा रहा है कि कंपनी भी अपना काम शुरू करने मे ज्यादा रूचि नही दिखा रही है। सूत्रो की माने तो रामअवतार कंपनी अपना काम किसी पेटी कांट्रैक्टर को देना चाहती है। हालांकि कंपनी ने कार्यस्थल पर अपने नौ वोल्वो टीपर वाहन और तीन पोकलेन मशीन उतारे है। ज्ञात हो कि धारा 144 के लगे होने के बावजूद सोमवार को यहाँ ग्रामीण विस्थापित एकता मंच के बैनर तले कनकनी के ग्रामिणो ने राम अवतार के कार्यस्थल पर नियोजन व पुनर्वास की मांग को लेकर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया था। इस दौरान कांग्रेस व जमसं कार्यकर्ताओ ने भी विरोध जताया। बाद मे लोयाबाद थाने मे प्रदर्शनकारियो व कंपनी प्रबंधन के बीच वार्ता हुई जिसमे कंपनी प्रबंधन द्वारा ग्रामिणो की मांग को ध्यान मे रखते हुए कंपनी का काम शुरू करने की बात कही गई। यहाँ पूर्व मे 22 अगस्त को आउटसोर्सिंग कंपनी के भूमिपूजन के दौरान गोली बम के धमाको से इलाका दहल उठा था। जिसके बाद कंपनी प्रबंधन व ग्रामिणो ने एक दुसरे के खिलाफ थाने मे केस दर्ज कराया था।आउटसोर्सिंग स्थल पर तनावपूर्ण स्थिती को देखते हुए अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा रामअवतार के कार्यस्थल के 500 – 700 मीटर परिधि मे धारा 144 लागू कर दिया गया। हालांकि कंपनी को अब भी स्थानीय ग्रामीण रैयतो के विरोध का सामना करना पड़ सकता है।चूंकि अभी तक बीसीसीएल द्वारा रैयतो को पूर्ण रूप से मुआवजा व अन्य मांगे पूरी नही की गई है।
संवाददाता सिकंदर ऐ आजम की रिपोर्ट।