SR PRIME NEWS लोयाबाद : लोयाबाद कोक प्लांट अंबेडकर मैदान में चल रहे फुटबाल टूर्नामेंट का फाईनल मुकाबला रविवार को हुआ। एस एस क्लब लोयाबाद पावर हाउस और आदिवासी क्लब जुनियर लोयाबाद मुंडा पट्टी के बीच फाईनल मुकाबला खेला गया। रोमांच भरे इस खेल में एसएस क्लब के खिलाड़ी गुड्डू ने खेल के अंतिम क्षण में एक गोल कर अपनी टीम को जीत दिला दी। दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने खेल का उम्दा प्रदर्शन कर करीब पांच हजार से अधिक दर्शकों को रोमांचित कर दिया।
विजेता टीम के कप्तान साकिब हसन को राम रहीम मो असलम मंसूरी व राजकुमार महतो उप विजेता टीम के कप्तान दिलिप हेम्ब्रम को जिला परिषद के सदस्य प्रियंका पाल के प्रतिनिधि देवाशिष पाल तथा तीसरे स्थान पर रही टीम के कप्तान को पांडर कनाली पंचायत के मुखिया कुसुम देवी ने ट्राफी प्रदान किया। मौके पर अपने संबोधन में राम रहीम ने कहा कि फुटबॉल सिर्फ एक खेल नही है। इससे जीवन में बहुत कुछ सिखने को भी मिलता है। खेल को हमेशा खेल भावना से ही खेलना चाहिए। खेल में हार जीत होते रहती है। उन्होंने क्लब को हर तरह का सहयोग करने का आश्वासन दिये। देवाशिष पाल ने अच्छा खेल का प्रदर्शन करने खिलाड़ियों को बधाई दी। मुखिया कुसुम देवी ने बानर सेना क्लब के सदस्यों इस तरह का खेल का आयोजन करने पर बधाई दी। कहा कि वह हमेशा क्लब को सहयोग करती हैं और करती रहेगी। मौके पर शाहरुख खान प्रेमशंकर मंडल बी डी राय पुनम प्रसाद सुदामा पासवान साहिन शम्स आदि मौजूद थे।
प्रतियोगिता को सफल बनाने में क्लब के बजरंगी पासवान, सुजीत पासवान, अमित पासवान, राजन रजक, किशन सिंह, गौतम कुमार, छोटू कुमार, राजा पासवान, शिवम कुमार, मनोज सिंह, सूरज कुमार, महाबीर कुमार आदि सदस्य सक्रिय योगदान रहा।
लोयाबाद से सिकंदर ऐ आजम की रिपोर्ट।