लोयाबाद क्षेत्र में धूमधाम से गणतंत्र दिवस मनाया गया।

0

लोयाबाद। गणतंत्र दिवस लोयाबाद क्षेत्र में धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर लोयाबाद थाना परिसर में थानेदार विकास कुमार यादव ,

मुस्लिम कमिटी कार्यालय में कमेटी के महामंत्री मो असलम मंसूरी, मदरसा अल जामेआतुल कादरिया अजीजुल उलूम परिसर में सचिव खुर्शीद अकरम ने 

मुस्लिम कमेटी के अध्यक्ष इम्तियाज़ अहमद ने अपने अवासीय कार्यालय में, लोयाबाद मोड पर भाजपा नेता प्रकाश नोनियां, माॅडरन स्कूल में प्राचार्य डी के घोष, इंदिरा गांधी विधालय में प्राचार्य सोमेन कुमार घोष , अंबेडकर एकेडमी में प्राचार्य बिनोद रस्तोगी एमजी किडस पब्लिक स्कूल में निदेशक महादेव राउत ने झंडोत्तोलन किया। मदरसा के बच्चों ने खूबसूरत अंदाज में कौमी तराना पढ कर उपस्थित लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here