SR PRIME NEWS लोयाबाद : कनकनी निचला धौड़ा चबूतरा पर खुन से लथपथ मिला युवक जुबैर उर्फ पंकज कुमार की रांची रिम्स में इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतक का पिता के रांची में होने के कारण अभी तक लिखित शिकायत पुलिस से नहीं किए जाने के कारण मामला दर्ज नहीं हो सका है। मालूम हो कि शनिवार की रात में पुलिस को उक्त युवक गंभीर रूप से घायल अवस्था में मिला था पुलिस इलाज के लिए उसे लोयाबाद क्षेत्रीय अस्पताल में भर्ती कराया था। चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए एस एन एम सी एच भेज दिया था। वहां के चिकित्सकों ने भी उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए रिम्स रांची रेफर कर दिया था । उसकी स्थिति काफी नाजुक थी। सोमवार को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। युवक का बाइक टीवीएस का अपाचे बाइक नंबर JH 10 BG 3402 कनकनी तीन नंबर काली मंदिर के पास से पुलिस ने जब्त किया था। पुलिस के मुताबिक सामुदायिक भवन के पास अपने दोस्तों के साथ शराब का सेवन करने के दौरान उन लोगों के बीच कहासुनी हो गई होगी थी और उसे गोली मार दी गई थी । थाना प्रभारी चुन्नू मुर्मू ने बताया कि युवक की मौत हो चुकी है। उसका पिता अभी रांची में है। लिखित शिकायत देने के बाद प्राथमिकी दर्ज कर हत्यारे की तलाश की जाएगी।
संवाददाता सिकंदर ऐ आजम की रिपोर्ट।