SR PRIME NEWS लोयाबाद : लोयाबाद में दो अखाड़ा दल के बीच मारपीट हो गया। मारपीट में एक लाउडस्पीकर वाहन का शीशा फूट गया। मारपीट के दौरान भगदड़ मचा और अफ़रातफ़री होने लगी। घटना लोयाबाद हटिया मैदान में तब हुई जब बाँसजोड़ा सहित अन्य अखाड़ा दल खेल का प्रदर्शन कर रहे थे। बाँसजोड़ा और लोयाबाद 5 नंबर अखाड़ा दलों के बीच मारपीट हुई है।
हालांकि किसी पक्ष के तरफ से शिकायत पुलिस से नही की गई है। फिलहाल माहौल शांत है,लेकिन तनावपूर्ण बना हुआ है। घटना के बाद एक दल सड़क पर विरोध प्रदर्शन करने लगे। स्थिति संभालने में पुलिस के पसीने छूटने लगे। लोग पुलिस मुरादाबाद के नारे भी लगाने लगे। घटना पुरानी रंजिश के साथ राजनीतिक से प्रेरित बताया जा रहा।