SR PRIME NEWS पुटकी : वानर सेना क्लब कोक प्लांट के तत्वाधान में 7 वां फुटबॉल प्रतियोगिता शुरू। लोयाबाद कोक प्लांट के अंबेदकर ग्राउंड में पिछले सात वर्षो से लगातार इस प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है।
प्रतियोगिता में जिले के दूर दराज की टिमें हिस्सा लेती है। इससे पहले प्रतियोगिता का शुभआरंभ पांडरकनाली पंचायत के मुखिया कुसुम देवी द्वारा नारियल फोड़ कर एवं राहुल गांधी विचार मंच के प्रदेश अध्यक्ष रोहन चौधरी के द्वारा दिए गए फुटबॉल को किक मार कर किया गया।
शुभारंभ से पहले मुख्य अतिथि कुसुम देवी एंव रोहन चौधरी, राहुल गांधी विचार मंच के धनबाद सचिव सिकंदर ऐ आजम एवं क्षेत्र के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी श्री उमा हरी ने खिलाड़ियों से परिचर कर हौसला बढ़ाया। प्रतियोगिता को सफल बनाने में वानर सेना क्लब के सुजित कुमार पासवान, किसन सिंह, बजरंगी पासवान, अमीत, राजन, सुमीत के साथ पुरी टीम सक्रीय भूमीका निभा रहे हैं।