वर्कर्स व एबीएम कॉलेज में अभाविप ने किया भिक्षाटन, परीक्षा फॉर्म भरने के लिये प्राचार्य और शिक्षकों से मांगी भिक्षा

0

जमशेदपुर : अंतिम सेमेस्टर की परीक्षा शुल्क में लिए जाने के वाली राशि के विरोध में सोमवार को अभाविप के कार्यकर्ताओं ने छात्रों के साथ कॉलेज प्रांगण में भिक्षाटन किया। अंतिम सेमेस्टर की परीक्षा फॉर्म भरने के लिये प्राचार्य और शिक्षकों से भिक्षा मांगी।

इस संबंंध में बापन घोष ने बताया कि आज वर्कर्स कॉलेज और एबीएम कॉलेज में हम लोगो ने भिक्षाटन किया है। कोल्हान विश्वविद्यालय परीक्षा नियंत्रक और कुलपति वर्तमान समय में विधार्थियों की क्या आर्थिक स्थिति है उसे समझने कोशिश नही कर रहे है। कोल्हान में पढ़ने वाले विद्यार्थी किसी बड़े व्यवसायी या अधिकारी के पुत्र नही है जिनके पास इस संकट के समय पैसे है जो कोल्हान विश्वविद्यालय जितनी राशि मांगे दे सके। अंतिम सेमेस्टर की परीक्षा शुल्क में जो राशि लिया जा रहा है उसे भरने में आर्थिक रूप से असक्षम विद्यार्थी आज जमशेदपुर वर्कर्स कॉलेज और एबीएम कॉलेज में भिक्षाटन किया है।

उन्‍होनें कहा कि इस राशि से हम जल्द विश्वविद्यालय जाएंगे और विश्वविद्यालय के अधिकारियों से भिक्षा मांग कर परीक्षा शुल्क को जमा करेंगे। अगर पर्याप्त राशि नही मिलतीी है तो शहर के मुख्य ट्रैफिक सिग्नल पर जा कर भी शहरवासी से भिक्षा करेंगे। कुछ विद्यार्थियों ने दूसरे से उधार या ब्याज में पैसे ले कर फॉर्म भर दिया है। इस संंबंध में विश्वविद्यालय जल्द कुछ निर्णय लें। मौके पर एबीएम कॉलेज में सोनू साह, दीपक भट, मंगल सिंह,रूपेश और वर्कर्स कॉलेज में सुजीत महतो, बापन घोष,अनिप अनुरंजन, सागर ओझा, अभिषेक ओझा,निरंजन आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here