[su_note note_color=”#f41616″ text_color=”#030303″ radius=”0″]वर्चस्व की लड़ाई को लेकर झरिया की एना आउटसोर्सिंग में चली कई राउंड गोलियां और बम[/su_note]
[su_button url=”www.mirrormedianews.com” target=”blank” style=”3d” background=”#f71f2c” color=”#1b201e” radius=”0″ icon_color=”#171414″ text_shadow=”7px 38px 22px #161111″]MIRROR MEDIA[/su_button] : धनबाद के झरिया में वर्चस्व की लड़ाई में आए दिन गोलीबारी की घटना अब आम हो गई हैl साथ ही पुलिस का खौफ पूरी तरह से खत्म होता जा रहा है। आपको बता दें कि कोयले की काली कमाई पर वर्चस्व स्थापित करने के लिए आए दिन गोलीबारी और बमबाजी हो रही है। प्रायः घटनाएं पुलिस के सामने ही होती हैं। झरिया में पुलिस का काम सिर्फ प्राथमकी दर्ज करना रह गया है। शनिवार को दोपहर के समय एना परियोजना में तीन बाइक से पहुंचे गुर्गों ने कई राउंड फायरिंग की।[su_image_carousel source=”media: 47088,47087,47086,47089″ slides_style=”photo” controls_style=”light” crop=”16:10″ align=”center” autoplay=”2″ speed=”fast”]
[su_note note_color=”#f41616″ text_color=”#030303″ radius=”0″]छह अपराधियों ने कई राउंड फायरिंग की और बमों का विस्फोट कर दहशत फैलाया[/su_note]
झरिया की एना आउटसोर्सिंग परियोजना में वर्चस्व को लेकर शनिवार को दोपहर लगभग 1: 15 बजे तीन बाइक में सवार छह अपराधियों ने कई राउंड फायरिंग की और बमों का विस्फोट कर दहशत फैलाया। टाइम ऑफिस के पास हुई फायरिंग व बम के विस्फोट से कर्मियों में दहशत छा गया। कर्मियों ने छह राउंड से अधिक फायरिंग होने की बात कही है। कर्मियों ने बताया कि बाइक सवार फायरिंग करने के बाद परियोजना मुख्य मार्ग से फरार हो गए। घटना के बाद आउटसोर्सिंग के कर्मी काम बंद कर दिए हैं। सूचना पाकर झरिया थाना प्रभारी पीके सिंह व पुलिस पहुंची। सीआईएसएफ के जवान भी पहुंचे। पुलिस ने मौके से तीन गोली और एक बम बरामद किया है। पुलिस को एक खोखा भी मिले हैं। परियोजना में आरके माइनिंग का काम होता है।[su_image_carousel source=”media: 47090,47092,47091″ slides_style=”photo” controls_style=”light” crop=”16:10″ align=”center” autoplay=”2″ speed=”fast”]
[su_note note_color=”#f41616″ text_color=”#030303″ radius=”0″]दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा- सिंदरी एसडीपीओ[/su_note]
मौके पर पहुंचे सिंदरी एसडीपीओ ने कहा कि दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा। एना परियोजना में सिंह मैंशन का दबदबा था। संजीव सिंह के चुनाव हारने और पूर्णिमा नीरज सिंह के जीतने के बाद रघुकुल एना में वर्चस्व कायम करना चाहता है। इस बात को लेकर दोनों कई बार आमने-सामने आ चुके हैं। पुलिस का मानना है कि गोलीबारी और फायरिंग करने वाले दोनों में से किसी एक गुट के हो सकते हैं।