वार्ड सदस्‍यों का बकाया मानदेय का पिछले 30 महीनों से भुगतान नहीं, बीडीओ को मांग पत्र सौंप कर अविलंब भुगतान करने का आग्रह

0

जमशेदपुर : जमशेदपुर प्रखंड के नव पदस्थापित प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रवीण कुमार के पदभार ग्रहण करने के बाद सबकी उम्‍मीदें उनसे बढने लगी है। गुरूवार को जमशेदपुर प्रखंड के उप मुखिया संघर्ष समिति व वार्ड सदस्य संघ के संयुक्त तत्वधान में संघ के अध्यक्ष सुनील गुप्ता के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल बीडीओ के कार्यालय कक्ष मे उप मुखिया व वार्ड सदस्य संघ के द्वारा अलग-अलग मांग पत्र सौंपा गया। प्रतिनिधिमंडल के नेतृत्वकर्ता सुनील गुप्ता ने उपस्थित जनप्रतिनिधियों के साथ पिछले 30 महीनों से वार्ड सदस्य का बकाया मानदेय का भुगतान नहीं किए जाने पर मुख्यमंत्री के नाम से एक मांग पत्र बीडीओ को सौंप कर अविलंब भुगतान करने की बात कही गई है।

उन्‍हाेनें ने कहा कि एक तरफ मुखिया, उप मुखिया, प्रमुख, उप प्रमुख का मानदेय का भुगतान हो चुका है, वहीं दूसरी तरफ वार्ड सदस्यों का मात्र 200 प्रति माह मानदेय आज तक भुगतान नहीं कर उनके साथ सौतेलापन का व्यवहार किया जा रहा है जिसे हम सभी कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे। वहीं दूसरी तरफ उप मुखिया के द्वारा सात सूत्री मांग पत्र सौंप कर 15वें वित्‍त आयोग की राशि को मुखिया, पंचायत सचिव एवं कनीय अभियंता को सरकार के गाइडलाइन के अनुसार कार्य करने की बात कही गई है। इसके अलावे सिर्फ रजिस्टर मेंटेनेंस एवं कागजी कार्रवाई नहीं करके हकीकत एवं धरातल पर भी कार्य करने की बात कही गई है। गुप्ता ने अंत में कहा कि वार्ड सदस्य का मानदेय का भुगतान अविलंब नहीं करने एवं सम्मानजनक मानदेय नहीं दिए जाने पर लाॅकडाउन समाप्त होते ही जोरदार आंदोलन किया जाएगा। इस मौके पर उप मुखिया सुनील गुप्ता, हरीश कुमार, राकेश चौबे, कुमोद यादव, चंचल श्रीवास्तव, अंजलि सोरेन वार्ड सदस्य सुभाष चंद्र सरोज, राहिल खाखा,अनीता देवी, सरोज डोडराय,भवनाथ सिंह,वंदना गुप्ता उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here