[su_box title=”छानबीन के दौरान पांच लुटेरा सहित 18 मोबाइल और दो मोटरसाइकिल बरामद” style=”glass” box_color=”#0227fc” title_color=”#fafafd” radius=”0″][/su_box]
[su_button url=”www.mirrormedianews.com” target=”blank” style=”3d” background=”#fd2e13″ color=”#f8f6f6″ radius=”0″ icon_color=”#171414″ text_shadow=”7px 38px 22px #f92c2c”]मिरर मीडिया[/su_button] : धनबाद पुलिस को छानबीन के दौरान एक बड़ी सफलता मिली है। प्राप्त जानकारी के अनुसार गोविंदपुर थाना ने NH 2 रोड पर वाहन जाँच अभियान में मोबाइल छीनकर भाग जाने वाले एक गिरोह के पांच सदस्यों को धनबाद पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से छीनतई के 18 मोबाइल सहित दो मोटरसाइकिल बरामद किया गया है।
[su_image_carousel source=”media: 46131,46130,46129″ align=”center”]
[su_box title=”झारखण्ड से मोबाइल लूटकर बंगाल में करते थे सप्लाई-सभी को भेजा गया जेल” style=”glass” box_color=”#0227fc” title_color=”#fafafd” radius=”0″][/su_box]
आपको बता दें कि गिरफ्तार आरोपियों में विवेक पासवान, श्रीराम पासवान, विशाल पांडेय, विकाश नुनियाल, दीपक सिंह शामिल है। सभी पश्चिम बंगाल वर्द्धमान के रहनेवाले है। डीएसपी सरिता मुर्मू ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया उपरोक्त अपराधियों में दो की गिरफ्तारी वाहन चेकिंग के दरम्यान गोविंदपुर थाना क्षेत्र से हुई। उक्त आरोपियों के निरसा में मोबाइल छीनतई कर धनबाद की तरफ आने की सूचना के बाद पुलिस अलर्ट हुई। चेकिंग देखकर दोनो आरोपी अपनी बाइक मोड़कर भागने की फिराक में थे तभी पकड़े गए। उनकी तलाशी लेने पर छीनतई का चार मोबाइल बरामद हुआ। पूछताछ के बाद आरोपियों ने छीनतई की वारदात कबूल की। पुलिस दोनों की निशानदेही पर मैथन में छापेमारी कर गिरोह के तीन और सदस्यों को गिरफ्तार किया गया।
इसे भी पढ़े….
[su_posts template=”templates/teaser-loop.php” posts_per_page=”2″ tax_operator=”NOT IN” offset=”1″ order=”desc” ignore_sticky_posts=”yes”]