आग बुझाने गई हेलिकॉप्टर इसकी चपेट में आने से पायलट की मौत
[su_button url=”www.mirrormedianews.com” target=”blank” style=”3d” background=”#f63a31″ color=”#fdf5f7″ radius=”0″ icon_color=”#171414″ text_shadow=”7px 38px 22px #f92c2c”]MIRROR MEDIA[/su_button] : काफी विकराल रूप धारण कर चुकी उत्तरी कैलिफोर्निया के जंगलों में लगी आग चिंता का विषय बन चुकी हैl इस आग से काफी बड़ी संख्या में लोग अपने घरों को छोड़ने पर मजबूर हो गए हैंl खबर के अनुसार यहां 2,020 वर्ग किलोमीटर इलाका आग की चपेट में आ गया है। इससे 500 से अधिक संरचनाएं नष्ट हो गई हैं और पांच लोगों की मौत हो गई है। और बड़ी संख्या में जानवरों की जान भी गई है।क्षेत्र के 1,40,000 से अधिक लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने के लिए कहा गया है। [su_image_carousel source=”media: 46360,46359″ align=”center”]
प्राप्त जानकारी के अनुसार हैलीकॉप्टरों और हवाई टैंकरों से 12,000 से अधिक अग्निशामक पूरे कैलिफोर्निया में जंगल की आग को बुझाने का काम कर रहे हैं। सूत्रों कि माने तो इस क्षेत्र के जंगल के इतिहास में यह दावानल सबसे बड़ी घटनाओं में शामिल हैl वहीँ इसके इतर आग को काबू करने में लगा एक हेलिकॉप्टर भी इसकी चपेट में आ गया जिससे पायलट की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि आग पर पानी डालने के लिए गया उनका हेलिकॉप्टर कोआलिंगा के पास क्रैश हो गया।