जमशेदपुर : विधार्थियोंं की समस्याओं को लेकर झारखंड छात्र मोर्चा बहरागोड़ा ने अंचल अधिकारी बहरागोड़ा को एक ज्ञापन सौंपा। इन दिनों कॉलेजों में नामांकन की प्रक्रिया जारी है। जिस कारण बहुत सारे छात्र-छात्राओं ने महाविद्यालय में इंटरमीडिएट व विभिन्न कक्षाओं में नामांकन के लिए अपना आय, जाति व आवासीय प्रमाण पत्र निर्गत करने के लिए ऑनलाइन आवेदन किया हैं।
लेकिन अधिकतर विद्यार्थी उक्त प्रमाण पत्र नहीं निर्गत हो पाने के कारण नामांकन नहीं ले पा रहें हैं। छात्र-छात्राओं की इन परेशानियों को लेकर जेसीएम बहरागोड़ा ने अंचल अधिकारी से जल्द उक्त प्रमाण पत्र निर्गत करने को लेकर ज्ञापन दिया। जिसे अंचल अधिकारी ने तत्काल संज्ञान में लेते हुए उक्त कार्य को अविलंब पूरा करने का निर्देश दिया। मौके पर नरेश मंडल, मंडल हेम्ब्रम, विकास मुर्मू, मानाराम हेम्ब्रम सहित जेसीएम के कई सारे कार्यकर्ता उपस्थित थे।