विपक्ष की राज्य सरकार नीट-जेईई परीक्षाओं को स्थगित करने के लिए SC में दायर करेगी पुर्नविचार याचिका

0

विपक्ष की राज्य सरकार नीट-जेईई परीक्षाओं को स्थगित करने के लिए SC में दायर करेगी पुर्नविचार याचिका

MIRROR MEDIA : देश में कोरोना काल के दौर में शिक्षा पर काफी गहरा असर पड़ा है और अब भी ये जारी हैl हालांकि पहले जान है तो जहान है को लेकर नीट-जेईई परीक्षाओं के मामले का काफी विरोध हो रहा है और अब यह मामला थमता नहीं दिख रहा हैl इस मामले में अब राजनीति रंग भी शामिल हो गई हैl वैश्विक महामारी को देखते हुए इस परीक्षा को स्थगित करने की मांग की जा रही हैl हालांकि अब सुप्रीम कोर्ट के सुनवाई के बाद नीट जेईई के परीक्षा स्थगित करने के लिए विपक्ष की राज्य सरकारें सुप्रीम कोर्ट में पुर्नविचार याचिका दायर करेंगीl सोनिया गांधी के साथ सात मुख्यमंत्रियों की बैठक के बाद पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने अटॉर्नी जनरल को विपक्षी दलों के राज्य सरकार से बात करके सुप्रीम कोर्ट में पुर्नविचार याचिका दायर करने के निर्देश दिए हैl

बुधवार को कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने इस मुद्दे पर कांग्रेस और सहयोगी दलों के सीएम के साथ बैठक कीl इस बैठक में ममता बनर्जी भी मौजूद रहींl सोनिया गांधी के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक में सात राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने बुधवार को कहा कि कोरोना वायरस महामारी की स्थिति को देखते हुए परीक्षाएं स्थगित होनी चाहिएl

बैठक में ममता बनर्जी ने सोनिया गांधी को सलाह दी कि परीक्षा स्थगित करने की मांग के लिए प्रधानमंत्री से मिलेंl ममता ने ये भी कहा कि परीक्षा स्थगित करने के लिए सबको मिलकर फिर से सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाना चाहिएl प्रधानमंत्री को चिट्ठी लिखी लेकिन जवाब नहीं आयाl पंजाब सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने भी कहा कि नीट, जेईई की परीक्षा स्थगित करने के लिए हमें साथ में चल कर प्रधानमंत्री से मिलना चाहिएl झारखंड सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट जाने से पहले प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति के पास चलना चाहिएl

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here