वीमेंस कॉलेज में 10 से 14 अगस्त तक ऑनलाइन जश्न- ए-आज़ादी कार्यक्रम, विश्व मानवता की रक्षा के संकल्प के रूप में आयोजित

0

जमशेदपुर : जमशेदपुर वीमेंस कॉलेज 10 से 14 अगस्त तक जश्न- ए-आज़ादी कार्यक्रम का ऑनलाइन आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा किया जा रहा है। 5 दिनों के इस ऑनलाइन कार्यक्रम में हर दिन अलग-अलग प्रतियोगिता रखी गयी है। जिसके तहत आज मेंहदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

इस संबंंध में प्राचार्या प्रो. डॉ. शुक्ला माेहंंती ने बताया कि इस आपदाकाल में सबसे जरूरी है राष्ट्रीय चेतना और विश्व बंधुत्व की भावना को मजबूत करना। दुनिया एक ही तरह के संकट से गुजर रही है तो इससे मुक्ति का रास्ता भी एकजुट होकर ही निकाला जा सकता है। इसलिए वीमेंस कॉलेज ने जश्न- ए-आज़ादी को विश्व मानवता की रक्षा के संकल्प के रूप में आयोजित करने का निर्णय लिया है। पांंच दिनों तक चलने वाली जितनी भी ऑनलाइन प्रतियोगिताएं हैं, सबमें कहीं न कहीं यही भावना काम कर रही है।

मेंहदी प्रतियोगिता 10 अगस्त को, चित्रांकन प्रतियोगिता 11 को, फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता 12 को, नृत्य और गायन 13 को तथा कविता और निबंध प्रतियोगिता 14 अगस्त को हो रही है। इनकी थीम देशभक्ति और कोरोना है। नियमों व निर्णायक समूह सहित सभी विस्तृत जानकारी वेबसाइट पर दे दी गई है। आयोजन का समन्वयन कर रही एनएसएस की कार्यक्रम अधिकारी डॉ भारती कुमारी ने बताया कि परिणाम 15 अगस्त को घोषित होंगे। प्रतिभागी छात्राएंं निर्धारित तिथि पर अपनी प्रविष्टियांं संबंधित निर्णायक मंडल के ह्वाट्सएप नंबर या ईमेल आईडी पर भेज सकती हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here