वेब सीरीज़ ‘बैड बॉय बिलियनेयर्स’ का ट्रेलर जारी होने से घबराया मेहुल चौकसी-खटखटाया हाईकोर्ट का दरवाजा
MIRROR MEDIA : वेब सीरीज़ ‘बैड बॉय बिलियनेयर्स’ का ट्रेलर जारी होने के साथ ही इसपर हीरा कारोबारी मेहुल चौकसी ने अपने वकील विजय अग्रवाल के ज़रिये हाई कोर्ट में आपत्ति जताई हैl दरअसल OTT Platform पर जल्द ही रिलीज़ होने जा रही एक डॉक्युमेंट्री ‘बैड बॉय बिलियनेयर्स’ का ट्रेलर क्या जारी हुआ हैl ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स की मानें तो इस डॉक्युमेंट्री नुमा वेब सीरीज़ में भारत के सबसे कुख्यात केसों के हवाले से लालच, फ्रॉड और भ्रष्टाचार के मामलों को बेनकाब किया जाएगाl इसका मतलब यह है कि इस वेब सीरीज़ में विजय माल्या, मेहुल चौकसी और नीरव मोदी जैसे आरोपी कारोबारियों के बारे में विशेषज्ञ तथ्यों के साथ अपने मत भी रखेंगेl
2 सितंबर को रिलीज़ होने जा रही वेब सीरीज़ के ट्रेलर में वीडियो में दिख रहा है कि माल्या, राय, मोदी और राजू जैसे बिज़नेस टाइकून दुनिया के कई अमीर और जाने माने लोगों के साथ बातचीत कर रहे हैंl यही नहीं, इस ट्रेलर में विशेषज्ञों, पत्रकारों और इन कारोबारियों के करीबी रहे लोग इनके बारे में अपने मत बता रहे हैंl उदाहरण के तौर पर ट्रेलर में रघु करनाड कहते हुए दिख रहे हैं कि ‘ऐसा कोई आदमी नहीं दिखा, जिसने अपने सपनों को उस तरह जिया हो, जैसे विजय माल्या ने जियाl
जब इस वेब सीरीज़ के बारे में प्रेजेंटरों ने मेहुल चौकसी का नाम नहीं लिया तो चौकसी हाई कोर्ट क्यों पहुंचे? अस्ल में चौकसी ने अपने वकील के ज़रिये कोर्ट से कहा कि वो रिलीज़ से पहले इस वेब सीरीज़ का प्रीव्यू देखना चाहते हैंl चौकसी का कहना है कि भ्रष्टाचार के आरोपों को लेकर जो जांच चल रही है, उसे यह वेब सीरीज़ प्रभावित कर सकती हैl गौरतलब है कि चौकसी और उनके भतीजे नीरव मोदी पंजाब नेशनल बैंक के 13,500 करोड़ रुपये के घोटाले में आरोपी हैंl चौकसी अभी एंटिगुआ में रह रहा है, जहां से उसे भारत लाने के लिए जांच एजेंसियों ने प्रत्यर्पण की अर्ज़ी दाखिल की हैl दिल्ली हाई कोर्ट ने इस मामले में नेटफ्लिक्स से जवाब तलब किया थाl कोर्ट को बताया गया कि पूरी वेब सीरीज़ में सिर्फ दो मिनट के अंतराल में चौकसी की कहानी का ज़िक्र हैl अब इस केस की अगली सुनवाई 28 अगस्त को होगीl नेटफ्लिक्स के जवाब के मुताबिक यह वेब सीरीज़ जांच में रुकावट नहीं होगी, लेकिन अभी इस पर कोर्ट की टिप्पणी बाकी हैl