शिक्षक की शिकायत पर नोवामुंडी बीईईओ व सीआरपी रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार

0

जमशेदपुर : कोल्हान के पश्चिमी सिंहभूम जिले के नोवामुंडी प्रखंड में शिक्षा प्रसार पदाधिकारी व सीआरपी को जमशेदपुर एसीबी की टीम ने 5000 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। आरोपी अधिकारी गंगा प्रसाद सिंहा नोवामुंडी प्रखंड में बीईईओ के रूप में पद स्थापित है। उन्‍होनें उच्च विद्यालय दूधबिला के शिक्षक मनीष उरांव से 2 माह के वेतन के पैसे की निकासी के एवज में 5000 रूपये घूस की मांग किया था।

जिसकी शिकायत मनीष उरांव ने एंटी क्रप्‍शन ब्‍यूरो जमशेदपुर से की थी। मामले की सत्यता को लेकर एसीबी द्वारा जांच की गई जांच के दौरान सही पाया गया। जब तलाशी ली गयी तो बीईईओ से 28 हजार रुपये बरामद हुए जिसके बाद एक टीम गठित कर एसीबी के डीएसपी जितेंद्र दुबे के नेतृत्व मे बीईईओ गंगा प्रसाद सिन्हा एवं सीआरपी जाहिर अख्तर को घूस लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर जमशेदपुर लाया गया है।

शिकायतकर्ता शिक्षक मनीष उरांव ने बताया कि 2 माह के वेतन के पैसे की निकासी को लेकर बीईईओ द्वारा घूस की मांग की गई थी इस मामले में शिक्षक द्वारा बीईईओ से काफी आग्रह करने पर वेतन की निकासी तो कर दी गई ले‍किन इसके घूस का पैसा नहीं दिए जाने के कारण बीईईओ द्वारा शिक्षक को एक स्पष्टीकरण किया गया। स्पष्टीकरण के संबंध में शिक्षक द्वारा जब जानकारी ली गई तो उनका कहना था कि सीआरपी जाहिर अख्तर से बात कर लो। शिक्षक द्वारा जब सीआरपी से बात की गई तो उनका कहना था कि साहब 5000 की मांग कर रहे तब स्पष्टीकरण निरस्त कर दिया जाएगा। परेशान होकर इस मामले को लेकर मनीष उरांव द्वारा एसीबी को एक मामला दर्ज कराया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here