संसद भवन के पास एक संदिग्ध को हिरासत में लिया गया, जांच में जुटी एजेंसियां

0
मिरर मीडिया: राजधानी दिल्ली में संसद भवन के पास विजय चौक पर सुरक्षा दे रहे सीआरपीएफ के सुरक्षाकर्मियों ने एक संदिग्ध को पकड़ा है जो संसद भवन के आसपास घूमता हुआ नजर आ रहा था। ड्यूटी पर तैनात सीआरपीएफ के जवानों की नजर जैसे ही उस संदिग्ध पर पड़ी तो उसे पकड़ लिया और पूछताछ पर अलग-अलग जानकारी देने लगा। पकड़े गए व्यक्ति के पास से एक पेपर भी मिला है जिसमें कोडवर्ड में कुछ लिखा हुआ है जो उसके ऊपर शक और भी ज्यादा बढ़ा रहा है। वहीं अन्य एंजेंसियों को भी इसकी जानकारी दी गई हैlDelhi Suspicious Man Apprehended From Parliament Near Vijay Chowk ...फिरदौस के पास एक पेपर भी मिला है जिसमें एक कोडवर्ड भी हैl वहीं उसके पास से 2 पहचान पत्र आधार कार्ड और एक ड्राइविंग लाइसेंस मिला हैl वहीँ दोनों दस्तावेजों में उसका नाम अलग अलग हैl ड्राइविंग लाइसेंस में उसका नाम फिरदौस हैl जबकि आधार कार्ड में नाम मंजूर अहमद अहंगेर हैl जो रथसून बीरवाह, बडगाम का रहने वाला हैl उसके पास से एक बैग भी बरामद हुआ हैl  CRPF से बातचीत में वो कई बार अपनी बातों से पलटा इसके बाद फौरन पुलिस और अन्य एजेंसियों को इसकी सूचना दी गईl फिलहाल संसद भवन के थाने में उससे पूछताछ हो रही हैl

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here