सचिन पायलट की राहुल गांधी से मुलाकात के बाद लगता है अब राजस्थान के कांग्रेस खेमे में सबकुछ ठीक हो रहा है

0

[su_box title=”सचिन पायलट की राहुल गांधी से मुलाकात” style=”glass” box_color=”#080807″ title_color=”#fb3cf3″ radius=”0″][/su_box]

[su_button url=”www.mirrormedianews.com” target=”blank” style=”3d” background=”#fd2e13″ color=”#f8f6f6″ radius=”0″ icon_color=”#171414″ text_shadow=”7px 38px 22px #f3482e”]MIRROR MEDIA[/su_button]  :  राजस्थान में चल रही सियासी उठापठक के बीच अब स्थिति कुछ स्पष्ट होती नजर आ रही हैl दरअसल महीने से ज्यादा समय से जारी खींचातानी के बाद नई दिल्ली स्थित राहुल गांधी के सरकारी आवास पर सचिन पायलट की राहुल गांधी से मुलाकात हुई जो लगभग दो घन्टे चली, इस दौरान प्रियंका गांधी भी मौजूद रहींl हालांकि ये कयास लगाया जा रहा है कि राजस्थान में कांग्रेस की सियासी बादल छंटने के कगार पर हैl इसी के साथ पायलट की सम्मानजनक घर वापसी का रास्ता लगभग तैयार हो चुका हैl

इसे भी पढ़े….

[su_posts template=”templates/teaser-loop.php” posts_per_page=”2″ tax_operator=”NOT IN” offset=”1″ order=”desc” ignore_sticky_posts=”yes”]

गौरतलब है कि पायलट पर कार्रवाई और मामला अदालत में जाने के बाद बातचीत टूट गई थी लेकिन पिछले दिनों सचिन पायलट ने प्रियंका गांधी से फिर बात की और जाहिर किया कि वह राहुल गांधी से मिलना चाहते थेl सोमवार को पायलट को राहुल से मिलने का समय मिलाl सूत्रों के मुताबिक राहुल से मुलाकात में पायलट ने कहा कि उनका मतभेद गहलोत से है, कांग्रेस से नहींl पायलट ने कहा कि उन्होंने कोई भी पार्टी विरोधी बयान नहीं दियाl पायलट की पूरी बात सुनने के बाद राहुल गांधी ने उनसे कहा कि राजस्थान सरकार को कोई खतरा नहीं होना चाहिए जिस पर पायलट ने हामी भरीl बातचीत सकारात्मक रूप से खत्म होने के बाद राहुल और प्रियंका कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मिलने पहुंचेl[su_expand more_text=”आगे पढ़े….” height=”0″ text_color=”#141519″ link_color=”#151111″ link_style=”button” link_align=”center” more_icon=”https://mirrormedianews.com/wp-content/uploads/2020/08/MIRROR-MEDIA-LOGO.jpg” less_icon=”icon: hand-o-up”]कांग्रेस ने राहुल और सचिन की मुलाकात के बाद आधिकारिक बयान जारी किया हैl जिसमें कहा गया कि सचिन पायलट ने राहुल गांधी से मुलाकात की और अपनी तकलीफ विस्तार से बताईl पायलट ने कांग्रेस पार्टी और राजस्थान सरकार के हित में काम करने की प्रतिबद्धता जताई हैl इस मुलाकात के बाद कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने फैसला किया है कि तीन सदस्यीय कमिटी बनाई जाएगी जो सचिन पायलट द्वारा उठाए गए मुद्दों और नाराज विधायकों की बातों पर विचार कर उचित प्रस्ताव प्रस्तुत करेगीl इस बीच संभावना यह भी है कि पायलट को कांग्रेस संगठन में राष्ट्रीय स्तर पर कोई भूमिका भी दी जा सकती हैl[/su_expand]

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here