मिरर मीडिया: समाजवादी पार्टी के संरक्षक और पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव की तबियात अचानक बिगड़ गई हैl मुलायम सिंह लखनऊ के मेदांता अस्पताल में भर्ती करवाया गया हैl फिलहाल डॉक्टरों की टीम मुलायम सिंह यादव के स्वास्थ्य की निगरानी कर रही हैl मेदांता के डॉक्टरों के मुताबिक, मुलायम सिंह की हालत फिलहाल ठीक हैl मालूम हो कि मुलायम सिंह को तकरीबन एक महीने पहले भी मेदांता में भर्ती कराया गया थाl
मेदान्ता अस्पताल के निदेशक डॉ. राकेश कपूर के मुताबिक सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव को गुरुवार पेट दर्द होने लगा। दोपहर करीब साढ़े बारह बजे उन्हें अस्पताल लाया गया। राकेश कपूर के मुताबिक, मुलायम को यूरिनल इंफेक्शन की भी शिकायत हैl इसका इलाज चल रहा है। यहां भर्ती कर उनका कोरोना टेस्ट कराया गया। कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई है।
आपको बता दें कि, 80 वर्षीय सपा संरक्षक मुलायम मुलायम सिंह यादव की पिछले कुछ महीनों से तबीयत खराब चल रही हैl उन्हें पेट में दर्द की शिकायत के बाद कई बार लोहिया और मेदांता अस्पताल में भर्ती करवाया जा चुका हैl