सामाजिक दूरी के साथ जनसेवक व किसान मित्र के साथ बैठक, केसीसी का लाभ मुहैया कराने का निर्देश

0

जमशेदपुर : प्रधानमंत्री कृषि सम्मान निधि का लाभ जिस किसान को मिला है उन्हें केसीसी का लाभ मुहैया कराने का निर्देश शुक्रवार को बहरागोड़ा प्रखंड के एटीआईसी भवन में दी गई। जहां आज प्रभारी प्रखंड कृषि पदाधिकारी शिवानंद घाटवारी की अध्यक्षता में सभी जनसेवक व किसान मित्र के साथ सामाजिक दूरी का पालन करते हुए बैठक का आयोजन किया गया।

वहीं पंचायत वार केसीसी के प्राप्त आवेदन पर समीक्षा किया गया। बचे हुए लाभुक को जल्द से जल्द लाभ देने के लिए निर्देश दिया गया। कोई भी लाभुक योजना का लाभ लेने से वंचित न रहे सख्त निर्देश दिया गया। साथ ही सरकार द्वारा संचालित योजनाओं से किसानों को मिलने वाले लाभ से संबंधित जानकारी विस्तार पूर्वक दिया गया। बैठक में प्रखंड तकनीकी प्रबंधक प्रबीर कुमार, सहायक तकनीकी प्रबंधक निर्मल कुमार महतो, सभी जनसेवक, किसान मित्र आदि उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here