[su_box title=”सामूहिक आत्महत्या-4 वर्षीय बच्चे सहित परिवार के पांच सदस्य झूल गए फांसी के फंदे पर” style=”glass” box_color=”#1226f0″ title_color=”#f9f82b” radius=”0″][/su_box]
[su_button url=”www.mirrormedianews.com” target=”blank” style=”3d” background=”#0726d1″ color=”#f3f23b” radius=”0″ icon_color=”#171414″ text_shadow=”7px 38px 22px #f92c2c”]मिरर मीडिया[/su_button] : मध्य प्रदेश से एक बहुत ही दिल दहलाने वाली घटना सामने आई हैl प्राप्त घटना की जानकारी के अनुसार मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ जिले के खड़गपुर में रविवार को एक ही परिवार के पांच सदस्यों ने फांसी लगाकर जान दे दीl हालांकि अभी तक मौत के कारण का पता नहीं लग पाया हैl पुलिस के अनुसार घर से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ हैl शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया हैl कुछ लोगों ने दावा किया कि परिवार का कुछ रिश्तेदारों के साथ संपत्ति का विवाद थाl पुलिस इस एंगल से भी मामले की जांच कर रही हैl
[su_box title=”दरवाजा नहीं खोलने पर दूधवाले ने सुबह पड़ोसियों को दी जानकारी” style=”glass” box_color=”#1226f0″ title_color=”#f9f82b” radius=”0″][/su_box]
[su_dropcap size=”2″]सूत्रों[/su_dropcap] की माने तो मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ जिले में एक 62 वर्षीय व्यक्ति और एक 4 वर्षीय बच्चे सहित परिवार के पांच सदस्यों ने फांसी लगाकर जान दे दीl टीकमगढ़ राजधानी भोपाल से 343 किलोमीटर दूर हैl खबर के अनुसार दूधवाले ने सुबह पड़ोसियों को जानकारी दी कि धर्मदास के परिवार के सदस्य, जो एक सेवानिवृत्त सरकारी कर्मचारी थे, घर का दरवाजा नहीं खोल रहे थेl पड़ोसियों ने पुलिस को सूचित कियाl पुलिस ने घर में घुसने के लिए दरवाजा तोड़ दिया और मनोहर को एक कमरे में छत से लटका पायाl बाद में पुलिस टीम ने सोनम और उसके बेटे संध्या के साथ धर्मदास और उसकी पत्नी पून सोनी को दूसरे कमरे में मृत पायाl
[su_service title=”इसे भी पढ़े….” icon=”https://mirrormedianews.com/wp-content/uploads/2020/07/512MM.png” icon_color=”#23f5e0″ size=”26″][/su_service]
[su_posts template=”templates/teaser-loop.php” posts_per_page=”2″ tax_operator=”AND” offset=”2″ order=”desc” orderby=”modified” ignore_sticky_posts=”yes”]